Chhattisgarh Election 2023: दो अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में ‘भरोसा यात्रा’ निकालेगी कांग्रेस

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई की संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में बताया कि महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होने वाले इस मार्च के दौरान उनकी पार्टी लोगों के बीच पहुंचेगी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ‘‘बेनकाब’’ करेगी। शुक्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन (2003-2018) के दौरान राज्य के लोगों को धोखा दिया

अपडेटेड Oct 01, 2023 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh Election 2023: दो अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में ‘भरोसा यात्रा’ निकालेगी कांग्रेस

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में दो अक्टूबर को ‘भरोसा यात्राएं’ (Bharosa Yatra) निकालेगी। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई की संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में बताया कि महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होने वाले इस मार्च के दौरान उनकी पार्टी लोगों के बीच पहुंचेगी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ‘‘बेनकाब’’ करेगी।

शुक्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन (2003-2018) के दौरान राज्य के लोगों को ‘धोखा दिया।’ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके कैबिनेट सहयोगी, कांग्रेस विधायक और सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मार्च में हिस्सा लेंगे।

शुक्ला के मुताबिक, चार पहिया वाहनों और मोटरसाइकिल के जरिए निकाली जाने वाली यात्रा हर एक विधानसभा क्षेत्र में 25-30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इस दौरान ‘नुक्कड़ सभाएं’ और सार्वजनिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।

"कांग्रेस ने तो गोबर भी नहीं छोड़ा", PM मोदी का छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर बड़ा हमला


 

उन्होंने कहा कि मार्च के दौरान ज्यादा से ज्यागा गांवों और पंचायतों में पहुंचा जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

राज्य सरकार ने पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग जगहों पर ‘भरोसे का सम्मेलन’ आयोजित किया है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई हैं। इस कार्यक्रम के दौरान ‘भूपेश है तो भरोसा है’ और ‘भरोसे की सरकार’ जैसे नारे लगाए गए।

विपक्षी दल बीजेपी ने बिलासपुर शहर में अपनी दो ‘परिवर्तन यात्रा’ शनिवार को खत्म कीं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समापन समारोह को संबोधित किया।

पहली ‘परिवर्तन यात्रा’ 12 सितंबर को दंतेवाड़ा (दक्षिण छत्तीसगढ़) से और दूसरी 15 सितंबर को जशपुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) से निकाली गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।