"कांग्रेस ने तो गोबर भी नहीं छोड़ा", PM मोदी का छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर बड़ा हमला

Chhattisgarh Elecetion 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की "परिवर्तन महासंकल्प रैली" को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और उनपर गोबार घोटाले तक में शामिल होने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमारे छत्तीसगढ़ के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के इन पैसों पर भी डाका डाल दिया"

अपडेटेड Sep 30, 2023 पर 5:46 PM
Story continues below Advertisement
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर भी घोटाला किया है

Chhattisgarh Elecetion 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की "परिवर्तन महासंकल्प रैली" को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और उनपर गोबार घोटाले तक में शामिल होने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमारे छत्तीसगढ़ के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के इन पैसों पर भी डाका डाल दिया। कांग्रेस ने यहां शराब घोटाला करके क्या कुछ नहीं कमाया है। ये लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर भी घोटाला किया है।"

उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ आकंठ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने के लिए आपलोग पूरी तरह तैयार हैं।"

"आपका सपना मोदी का संकल्प है"

मोदी ने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा की सरकार (चाहे केंद्र में हो या राज्य में) पूरी तरह समर्पित रही है। आज मैं आपको ये गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। आपका सपना मोदी का संकल्प है।"


यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव: PM मोदी का 3 महीने में तीसरा दौरा, BJP बिलासपुर को बना रही अपना मजबूत गढ़

छत्तीसगढ़ को केंद्र से खूब पैसे मिले: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, "दिल्ली से मैं जितनी कोशिश करूं यहां कि कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में जुटी रहती है। पिछले पांच साल में केंद्र से छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। यहां सड़क हो, रेल हो, बिलजी हो, यहां के विकास के लिए मैंने पैसों की कोई कमी नहीं होने दी और ये बात मैं नहीं, बल्कि यहां के कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री का कहना है। इसलिए यहां भाजपा की सरकार जरूरी है।"

मोदी ने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तो रेलवे के लिए साल में औसतन 300 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ को मिलता था। लेकिन इस साल भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपए दिए हैं। ये है मोदी मॉडल, ये है छत्तीसगढ़ के लिए मोदी का प्रेम।

उन्होंने कहा कि कोराना काल के दौरान केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देना शुरू किया, जो अभी भी चल रहा है। मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, "लेकिन गरीबों को मिलने वाला अन्न, गरीब के घर जलने वाला चूल्हा, ये भी कांग्रेस के लिए चोरी करने का माध्यम बन गया। कांग्रेस सरकार ने इसमें भी घोटाला कर दिया।"

उन्होंने कहा, "यहां PSC घोटाला तो युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। कांग्रेस की कुनीति को छत्तीसगढ़ के नौजवान भुगत रहे हैं। जो भी इनके दोषी हैं, भाजपा सरकार बनते ही इनपर कठोर कार्रवाई होगी।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।