Credit Cards

Chhattisgarh Election 2023: PM मोदी मंगलवार को बस्तर का करेंगे दौरा, स्टील प्लांट की देंगे सौगात, कांग्रेस ने बुलाया बस्तर बंद

Chhattisgarh Election 2023: पिछले ढाई महीने में प्रधानमंत्री मोदी की यह कांग्रेस शासित राज्य की चौथी यात्रा होगी। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है

अपडेटेड Oct 02, 2023 पर 9:26 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh Election 2023: PM मोदी मंगलवार को बस्तर का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर शहर में NMDC स्टील लिमिटेड के नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही मोदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' (Mahasankalp Rally) को संबोधित करेंगे। पिछले ढाई महीने में प्रधानमंत्री मोदी की यह कांग्रेस शासित राज्य की चौथी यात्रा होगी। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 बजे बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में होगा।


प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार तीन अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ में 26 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को गति देने की पहल के अनुकूल प्रधानमंत्री बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यह प्लांट 23,800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का प्लांट है, जहां हाई क्वालिटी वाला स्टील निर्मित होगा।

उन्होंने बताया “कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अंतागढ़ व ताड़ोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। वह बोरीडांड – सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री ताड़ोकी–रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।”

Chhattisgarh Election 2023: CM भूपेश बघेल ने बुलेट पर निकाली 'भरोसा यात्रा' सरकार के पांच साल के कामगाज प्रचार कर रही कांग्रेस

 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल हाईवे-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क अपग्रेड प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण करेंगे। इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री उसी स्थान पर एक अलग मंच से भाजपा की 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री ने 30 सितंबर को बिलासपुर में भी 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' को संबोधित किया था। राज्य में भाजपा की दो परिवर्तन यात्राओं के समापन के दौरान यह रैली आयोजित की गई थी।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा में राज्य पुलिस के कर्मियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (SPG) की टुकड़ियां भी शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।