Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में अगले महीन होने वाले विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए कुल 1,219 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन था। दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1,219 उम्मीदवारों ने 1,985 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दूसरे चरण के लिए सोमवार को कुल 1,245 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार दो नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों तथा दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान होगा। पहले चरण की सीटों के लिए 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी।
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता तथा 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए 684 थर्ड जेंडर के मतदाता भी हैं। दूसरे चरण में कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, उनके मंत्रिमंडल के आठ सहयोगी और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हैं।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, अजय चंद्राकर, एक केंद्रीय मंत्री सहित तीन मौजूदा लोकसभा सांसद चुनाव मैदान में हैं।
चर्चित सीट पाटन पर त्रिकोणीय मुकाबला
दूसरे चरण में सबसे चर्चित सीट पाटन है, जहां से कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा BJP से उनके (भूपेश बघेल के) भतीजे और दुर्ग से लोकसभा सांसद विजय बघेल के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है। इस सीट से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। अन्य सीटों में अंबिकापुर सीट पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का मुकाबला भगवा पार्टी के राजेश अग्रवाल से है।
वहीं, रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस ने रायपुर के प्रसिद्ध दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास को बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है। दूसरे चरण में जिन 70 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 17 अनुसूचित जनजाति (ST) जबकि 9 अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए सुरक्षित है।
राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में 51 सीटें जीती थीं, जबकि BJP को 13, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) को 4 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को दो सीटें मिली थीं। बाद में उपचुनाव में कांग्रेस ने एक और सीट जीती थी। कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। BJP 15 सीटों पर सिमट गई थी। राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः 5 और 2 सीटें मिली थी। वर्तमान में कांग्रेस के 71 विधायक हैं।