Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव का बिगुल बज गया है। 7 और 17 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में वोटिंग होगी। अब छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा के मौजूदा विधायकों से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। छत्तीसगढ़ में दोनों ही पार्टियों के मौजूदा विधायकों में से कम से कम 37.5 फीसदी विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें से कई सारे विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इतने प्रतिशत विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले
छत्तीसगढ़ में विधानसभा इलेक्शन से पहले दागी विधायकों की यह लिस्ट इलेक्शन निगरानी संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की समीक्षा के बाद सामने आई है। छत्तीसगढ़ में 90 विधनसभा सीटें हैं। इनमें से फिलहाल दो सीटें बलौदा बाजार और वैशाली नगर खाली हैं। जिस वजह से 88 सीटों पर विधायकों की डिटेल को खंगाला गया। अपने हलफनामे में राज्य के 21 विधायक यानी लगभग 24 फीसदी माननीयों ने यह माना कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। वहीं 11 विधायकों यानी 13 फीसदी माननीयों ने यह माना कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
कांग्रेस और भाजपा के इतने-इतने विधायक हैं शामिल
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि मौजूदा विधायकों में से एक पर हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है। पार्टी-वार रिपोर्ट साझा करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के 71 विधायकों में से 18 यानी 25 फीसदी माननीयों और भाजपा के 14 विधायकों में से 3 यानी 21 फीसदी माननीयों ने अपने हलफनामों में आपराधिक मामलों का ऐलान किया है। आंकड़ों से पता चलता है कि 11 कांग्रेस विधायकों यानी 15 फीसदी माननीयों ने अरने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों के बारे में बताया है।
किस पार्टी के विधायक हैं सबसे ज्यादा अमीर
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में 65 विधायकों, 74 प्रतिशत, के पास 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। कांग्रेस के 71 विधायकों में 50 यानी 70 फीसदी करोड़पति हैं, जबकि भाजपा के पास 13 यानी 93 फीसदी करोड़पति विधायक हैं। एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी के प्रति विधायक की औसत संपत्ति 11.51 करोड़ रुपये है, जबकि भाजपा के लिए यह 6.71 करोड़ रुपये है। टॉप तीन करोड़पति विधायकों में कांग्रेस के टीएस बाबा और अमितेश शुक्ला के पास 500 करोड़ और 74 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि बीजेपी के सौरभ सिंह ठाकुर के पास 27 करोड़ रुपये की संपत्ति है।