Credit Cards

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। आम आदमी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई लिस्ट में अधिकतर उम्मीदवार जिला कमेटी के पदाधिकारी हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 68 और BJP को 15 सीटें मिली थी। राज्य में वर्तमान में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। राज्य में इस साल होने वाले चुनाव में AAP बेहतर स्थान हासिल की करने की कोशिश में है

अपडेटेड Oct 13, 2023 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
CG Election 2023: 2018 के चुनावों में AAP का कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में भी सफल नहीं हुआ था

Chhattisgarh Assembly elections 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) के लिए गुरुवार देर रात 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। आम आदमी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई लिस्ट में अधिकतर उम्मीदवार जिला कमेटी के पदाधिकारी हैं। पार्टी ने लिखा है कि घोषणा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आ गई है। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। इस बार चलेगी झाड़ू।

AAP ने जिन 11 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उनमें से एक सीट अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवार के लिए और एक सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आप ने 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और कुल 90 सीटों में से 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली थी। 2018 के चुनावों में AAP का कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में भी सफल नहीं हुआ था।

किसे कहां से मिला टिकट?


आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब तक वह कुल 33 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। राज्य में पार्टी के मीडिया विभाग के सदस्य अनुपम सिंह ने बताया कि पार्टी ने जिन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उनमें ज्यादातर जिला इकाई के पदाधिकारी शामिल हैं।

लिस्ट के अनुसार, बैकुंठपुर से डॉक्टर आकाश जायसवाल, कटघोरा से चंद्रकांत डिक्सेना, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली (अजा) से दीपक पात्रे, जैजैपुर से दुर्गालाल केंवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जसवंत सिन्हा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडरिया से चमेली कुर्रे, बस्तर (अजजा) से जगमोहन बघेल और जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को उम्मीदवार बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ में दो दलों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही मुख्य मुकाबला होता आया है। राज्य में 2018 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। गठबंधन को 7 सीटें मिली थी।

ये भी पढ़ें- CG Election 2023 : पाटन सीट पर अब तक भूपेश बघेल का रहा है दबदबा, इस बार क्या कहते हैं सियासी समीकरण

2018 का रिजल्ट

2018 के चुनाव में कांग्रेस को 68 और BJP को 15 सीटें मिली थी। राज्य में वर्तमान में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। राज्य में इस साल होने वाले चुनाव में AAP बेहतर स्थान हासिल की करने की कोशिश में है। 2020 में अजीत जोगी की मृत्यु के बाद जेसीसी (J) लगभग हाशिए पर चली गई है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 85 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।