Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत (Ganesh Ram Bhagat) के समर्थक जशपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार को बदलने की मांग को लेकर शनिवार शाम से रायपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। जशपुर से आए सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय का घेराव कर दिया। इनकी नाराजगी की वजह रायमुनि भगत (Raimuni Bhagat) को जशपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाना है। ये सभी लोग पूर्व मंत्री और जशपुर से विधायक रह चुके वरिष्ठ आदिवासी नेता गणेशराम भगत के समर्थक हैं।
कांग्रेस के विनय कुमार भगत वर्तमान में जशपुर सीट से विधायक हैं। इस सीट पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। BJP ने जशपुर सीट (अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित) से जशपुर जिला पंचायत की महिला सदस्य रायमुनी भगत को मैदान में उतारा है।
रायमुनी भगत की उम्मीदवारी से नाखुश बीजेपी कार्यकर्ता और पांच बार के पूर्व विधायक गणेश राम भगत के समर्थक शनिवार को तीन बसों में सवार होकर रायपुर पहुंचे। इसके बाद पार्टी के राज्य कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए।
जशपुर से आए एक बीजेपी प्रदर्शनकारी राकेश गुप्ता ने रविवार को विरोध स्थल पर पीटीआई को बताया, "हमें दुख है कि गणेश राम भगत जैसे वरिष्ठ नेता को नजरअंदाज किया जा रहा है। वह आदिवासियों के हित में, उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर में धर्मांतरण और गोहत्या के खिलाफ आंदोलन में सबसे आगे रहे हैं, लेकिन रायमुनि भगत ने कुछ नहीं किया।"
उन्होंने दावा किया कि उराव, नगेशिया और पहाड़ी कोरवा आदिवासी समूहों ने भी रायमुनी भगत की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई है। शपुर से महिलाओं सहित पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग गणेशराम के समर्थन में अपने खर्च पर यहां आए हैं और रायमुनी भगत को हटाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक हमें पार्टी नेतृत्व से सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलता, हम पार्टी कार्यालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।