Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ मजबूत चेहरा उतारेगी कांग्रेस, जल्द ही दिल्ली के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी पार्टी

Delhi Assembly Election 2025: पार्टी ने दिल्ली में किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना से भी इनकार किया है। यादव ने अकेले चुनाव लड़ने के कांग्रेस के इरादे की पुष्टि करते हुए साफ किया, "आज तक, हमें किसी भी तरह के गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है

अपडेटेड Dec 12, 2024 पर 9:06 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ मजबूत चेहरा उतारेगी कांग्रेस, जल्द ही दिल्ली के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी पार्टी

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के अनुसार, दिल्ली कांग्रेस ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। गुरुवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद बोलते हुए, यादव ने पुष्टि की कि लिस्ट जल्दी ही जारी होने की उम्मीद है। यादव ने कहा, "मुझे लगता है कि लिस्ट एक घंटे के भीतर सामने आ जाएगी। ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जिनके पास चुनाव का अनुभव है, महिलाएं और युवा हैं जिन्हें अवसर दिया गया है।"

उन्होंने आगे कहा, "समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। आप कई चेहरों को पहली बार चुनाव मैदान में उतरते देखेंगे।" उन्होंने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर संतोष जताया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसमें गहन विचार-विमर्श किया गया।

इन नेताओं को मिल सकता है टिकट


ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के का सामने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी अलका लांबा को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कि संदीप दीक्षित के बाबरपुर से, अलका लांबा के नई दिल्ली से, देवेंद्र यादव के बादली से और अभिषेक दत्त के कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़ने की संभावना है।

यादव ने कहा, "मुझे खुशी है कि नेतृत्व ने उचित विचार-विमर्श के बाद 21 लोगों को अंतिम रूप दिया है।" गौरतलब है कि यादव ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मजबूत मुकाबले का संकेत देते हुए कहा, "आपको अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार देखने को मिलेगा।"

कांग्रेस नहीं करेगी कोई गठबंधन

पार्टी ने दिल्ली में किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना से भी इनकार किया है। यादव ने अकेले चुनाव लड़ने के कांग्रेस के इरादे की पुष्टि करते हुए साफ किया, "आज तक, हमें किसी भी तरह के गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है।"

अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द जारी होने के साथ, कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार दिख रही है, जहां उसका लक्ष्य हाल के सालों में आम आदमी पार्टी के प्रभुत्व वाले राज्य में अपना पैर फिर से जमाना है।

पंजाब की महिलाओं को अब भी है 1000 रुपए का इंतजार, क्या दिल्ली में वादा निभा पाएंगे केजरीवाल?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 12, 2024 9:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।