Credit Cards

Delhi Election 2025: दिल्ली में केजरीवाल का बड़ा चुनावी दांव, जीतने पर महिलाओं को हर महीने ₹2100 देने का वादा

Delhi Assembly Election 2025: गुरुवार को फैसले की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार ने आज अपना वादा पूरा किया। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया। दिल्ली कैबिनेट ने पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Dec 12, 2024 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election 2025: अब दिल्ली में भी महिलओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए, चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला महिला कार्ड

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपना महिला कार्ड खेल दिया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने ऐलान किया कि राजधानी की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने वाली स्कीम को AAP सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। गुरुवार को फैसले की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार ने आज अपना वादा पूरा किया। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया।" AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंच से महिला सम्मान योजना की शुरुआत का ऐलान किया। हालांकि, इसका पैसा अभी महिलाओं को नहीं मिलेगा।

कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, "आज मैं दिल्ली की जनता के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं। दोनों घोषणाएं महिलाओं के लिए हैं। मैंने वादा किया था कि मैं हर महिला को 1,000 रुपए दूंगा। यह प्रस्ताव पारित हो गया। आज सुबह आतिशी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अब यह योजना दिल्ली में लागू हो गई है।"


केजरीवाल ने आगे कहा, "10-15 दिन में चुनाव की घोषणा हो जाएगी, इसलिए अभी खाते में पैसा ट्रांसफर करना संभव नहीं है। कुछ महिलाओं ने कहा कि महंगाई के कारण 1000 रुपए पर्याप्त नहीं होंगे। इसलिए कल से 2100 रुपए प्रति माह पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।"

दरअसल दिल्ली कैबिनेट ने पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो बजट 2024-25 में 'महिला सम्मान योजना' के तहत घोषित 1,000 रुपए की शुरुआती राशि से दोगुने से भी ज्यादा है।

इस योजना के लिए पैसा कहां से आएगा?

उन्होंने योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए जरूरी पैसा कहां से आएगा इस पर केजरीवाल ने खुद को "हिसाब-किताब का जादूगर" बताया। उन्होंने कहा, "पैसा कहां से आएगा? मैं एक जादूगर हूं। मैं हिसाब-किताब का जादूगर हूं। मुझे पता है कि पैसे कहां से मिलेंगे। इसे कैसे खर्च करें। अगर मैंने ये कहा है, तो मैं यह करूंगा भी।”

BJP ने बताया 'लॉलीपॉप'

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने 'महिला सम्मान योजना' की घोषणा पर केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ''झूठ का राजा'' कहा, साथ ही आप शासित पंजाब में इसी तरह की योजना के कार्यान्वयन पर भी उनसे सवाल उठाया।

उन्होंने “झूठों के जहांपनाह, अरविंद केजरीवाल… आपको बताना होगा कि पंजाब पर शासन कौन कर रहा है। आपने पंजाब में भी यही वादा किया था, लेकिन वहां किसी को कुछ नहीं मिला।"

सचदेवा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ हफ्ते पहले योजना की घोषणा एक "लॉलीपॉप" है।

उन्होंने कहा, “चुनाव नजदीक आने पर यह सिर्फ एक लॉलीपॉप है। लोग केवल पीएम मोदी पर विश्वास करते हैं, जिन्होंने सिर्फ वादा नहीं किया बल्कि लाभ भी दे रहे हैं। दिल्ली और लोग केवल मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करते हैं।"

Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटर्स के नाम 'हटाने' का मुद्दा, केजरीवाल के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मिला AAP का डेलिगेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।