Delhi Assembly Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद 8 फरवरी को की जाएगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी) को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रमेश बिधूड़ी के बाद अब बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया है। आतिशी को 'आप-दा' करार देते हुए चंदोलिया ने कहा कि उनके पिता को पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था।
योगेंद्र चंदोलिया ने आतंकी अफजल गुरु का नाम लेकर आतिशी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उनके पिता ने अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की थी। इसलिए उन्हें पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था। एक दिन पहले ही आतिशी अपने पिता के बारे में रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का जवाब देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ी थीं। अभी बिधूड़ी के बयान का मामला शांत ही नहीं हुआ कि अब चंदोलिया ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
'आज तक' से बातचीत में योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "आतिशी अरविंद केजरीवाल के लिए 'आप-दा' है।" इस दौरान रमेश बिधूड़ी के बयान पर सीएम के भावुक होने के सवाल पर योंगेद्र चंदोलिया ने कहा, "आतिशी भावुक हो सकती हैं लेकिन उन्होंने ऐसा काहे का शिक्षक जिसने अफजल गुरू को फांसी ना लगे, इसके लिए हस्ताक्षर किए। ऐसा पिता किसलिए चहिए। वो व्यक्ति हिंदुस्तान में पैदा ही क्यों हुआ था, उसे तो पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था।"
रमेश बिधूड़ी ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि हाल ही में बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आतिशी को लेकर शर्मनाक बयान दिया था। बिधूड़ी कालकाजी से आतिशी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार हैं। उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वह मार्लेना से सिंह बन गई हैं। उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली।
बीजेपी नेता के इस बयान पर आतिशी सोमवार को पत्रकारों के सामने रो पड़ीं। आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं। क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।"
सीएम ने आगे कहा, "मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता पूरी जिंदगी शिक्षक रहे हैं। उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है। अब उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है। वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं।"
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आगाज, 5 फरवरी को एक चरण में होगा मतदान, 8 को आएंगे नतीजे
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 विधायकों की आवश्यकता है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 62 ने जीत दर्ज की थी।