रमेश बिधूड़ी के 'प्रियंका गांधी का गाल' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, बताया BJP की 'घृणित मानसिकता'

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा कि बिधूड़ी की टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी "घृणित मानसिकता" को दर्शाती है। उन्होंने लिखा, "BJP घोर महिला विरोधी है। रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है

अपडेटेड Jan 05, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
रमेश बिधूड़ी के 'प्रियंका गांधी का गाल' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार को यह टिप्पणी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया कि 'वह दिल्ली विधानसभा सीट की सड़कों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के गालों की तरह चिकना बना देंगे।' पूर्व सांसद बिधूड़ी की उम्मीदवारी की घोषणा मंगलवार को BJP ने की थी। बिधूड़ी ने एक मीडिया से पुष्टि की कि उन्होंने यह टिप्पणी की थी। हालांक, Moneycontrol Hindi इसकी स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं करता।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा कि बिधूड़ी की टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी "घृणित मानसिकता" को दर्शाती है।

उन्होंने लिखा, "BJP घोर महिला विरोधी है। रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है। लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सजा ना मिली हो, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?


कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, "यही BJP का असली चेहरा है। क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या खुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे?" असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो खुद मोदी जी ही हैं - जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं - तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए माफी मांगनी चाहिए।"

रमेश बिधूड़ी ने अपनी टिप्पणी का बचाव किया

इस बीच, रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने एक बार BJP नेता हेमा मालिनी के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी।

रमेश बिधूड़ी ने इंडिया टुडे टीवी से कहा, "अगर आज उन्हें (कांग्रेस को) बयान से दुख हो रहा है, तो हेमा जी को क्या हुआ? वह एक प्रसिद्ध नायिका रही हैं और उन्होंने फिल्मों के माध्यम से भारत का नाम रोशन किया है... अगर लालू के बयान गलत हैं, तो उनका बयान भी गलत होगा।"

भाजपा ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की, जिसमें पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। इसने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

दिल्ली चुनाव 2025: कौन है AAP का अल्पसंख्यक चेहरा? 2020 में सभी मुस्लिम प्रत्याशियों ने हासिल की थी प्रचंड जीत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 05, 2025 3:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।