Credit Cards

'39 मिनट तक दिल्ली की जनता को गाली दी': PM मोदी के 'शीशमहल' वाले तंज पर केजरीवाल का पलटवार

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (3 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा पलटवार किया। AAP प्रमुख ने कहा कि अपने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता और उनके द्वारा भारी बहुमत से चुनी गई सरकार को केवल गाली दी। केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि असली 'आपदा' बीजेपी के अंदर ही है

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Elections 2025: प्रधानमंत्री मोदी के 'शीशमहल' वाले तंज पर केजरीवाल ने कहा कि मैं निजी हमले करने में शामिल नहीं होना चाहता

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (3 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पलटवार किया। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 'आपदा' है। लेकिन BJP आपदा का सामना कर रही है, क्योंकि उसके पास दिल्ली चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा, विमर्श या मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया है, नहीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 43 मिनट के भाषण में से 39 मिनट तक राजधानी के लोगों और उनके द्वारा सबसे बड़े जनादेश से चुनी गई सरकार को कोसना नहीं पड़ता।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 साल में बहुत कुछ किया। लेकिन केंद्र में बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कर सकें। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीबों की दुश्मन है। दिल्ली में झुग्गियां तोड़कर दो लाख से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया गया।

पूर्व सीएम ने कहा, "मुझे गाली-गलौच की राजनीति नहीं आती, मुझे काम की राजनीति आती है। दिल्ली की जनता को गाली देने के बजाय, मोदी जी कृपया यह बताएं कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्लीवालों के लिए क्या काम किए हैं?"


दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP सरकार पर पीएम मोदी की टिप्पणियों के जवाब में केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी केवल व्यक्तिगत हमले करने में लिप्त है। उन्होंने कहा, "अपने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता और उनके द्वारा भारी बहुमत से चुनी गई सरकार को केवल गाली दी।" वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के 'शीशमहल' वाले तंज पर केजरीवाल ने कहा कि मैं निजी हमले करने में शामिल नहीं होना चाहता।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हें गिनाने के लिए दो-तीन घंटे भी कम पड़ेंगे। दूसरी तरफ, भाजपा सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसका जिक्र मोदी जी अपने भाषण में कर सकें। अगर काम किया होता तो उन्हें दिल्ली के लोगों को गाली देने की जरूरत नहीं पड़ती। पार्टी को दिल्ली के लोगों को गाली देकर चुनाव जीतने की कोशिश नहीं करनी पड़ती।"

इससे पहले दिन में अशोक विहार में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने AAP को दिल्ली के लिए 'आपदा' करार दिया और कहा कि इस 'आपदा' ने पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। प्रधानमंत्री ने यह भी विश्वास जताया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी AAP को हराकर विजयी होगी।

पीएम मोदी ने AAP को बताया 'आपदा'

प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली के लिए 'आपदा' करार देते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को 'आप-दा' में धकेल दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज तक उन्होंने अपने लिए कोई घर नहीं बनाया। अगर वह चाहते तो अपने लिए भी एक 'शीश महल' बना सकते थे लेकिन देशवासियों को पक्का घर मिले, यही उनका सपना रहा है।

राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (JJ) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि 10 सालों में उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया।

आवास एवं शिक्षा समेत राष्ट्रीय राजधानी में बुनियादी ढांचा से जुड़ी विभिन्न परियोजनायों के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने AAP के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में इसका शासन चलता रहा तो हालात बदतर हो जाएंगे।

दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत और अन्य कार्यक्रमों को अनुमति नहीं देने के कारण पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने प्रयासों के बावजूद यहां रहने वाले लोगों की पूरी तरह मदद नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: कांग्रेस ने CM आतिशी की सामने अलका लांबा को उतारा, कालकाजी विधानसभा से दिया टिकट

उन्होंने कहा कि यदि राजधानी में हाईवे बनाए जा रहे हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) गरीबों के लिए घर बनाने में सक्षम है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि इन क्षेत्रों में 'आप-दा' की ज्यादा भूमिका नहीं है। दिल्ली में अगले महीने फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।