Delhi Election: केजरीवाल को BJP ने बताया 'चुनावी हिंदू' 18,000 रुपए वाली 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' पर जुबानी जंग जारी

Delhi Election 2025 आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने खुद के पोस्टर के साथ जवाबी देते हुए बीजेपी को उन 20 राज्यों में ऐसी ही योजना शुरू करने की चुनौती दी, जहां उसकी सरकार है। अपने प्रमुख चुनावी वादों में से एक में, AAP ने सोमवार (30 दिसंबर) को घोषणा की कि अगर वह दिल्ली में दोबारा चुनी जाती है, तो वह यह योजना शुरू करेगी

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
अरविंद केजरीवाल को BJP ने बताया 'चुनावी हिंदू' 18,000 रुपए वाली 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' पर जुबानी जंग जारी

जैसे ही आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' शुरू की, जिसमें मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए 18,000 रुपए का मासिक भत्ता देने का वादा किया गया। इस योजना पर राजनीतिक जुबानी जंग छिड़ गई और BJP ने अरविंद केजरीवाल को ''चुनावी हिंदू'' करार दिया। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में केजरीवाल का मजाक उड़ाया, जिसमें उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' के एक किरदार छोटा पंडित की वेशभूषा में दिखाया गया है।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने खुद के पोस्टर के साथ जवाबी देते हुए बीजेपी को उन 20 राज्यों में ऐसी ही योजना शुरू करने की चुनौती दी, जहां उसकी सरकार है। अपने प्रमुख चुनावी वादों में से एक में, AAP ने सोमवार (30 दिसंबर) को घोषणा की कि अगर वह दिल्ली में दोबारा चुनी जाती है, तो वह यह योजना शुरू करेगी।

केजरीवाल ने पहले दिन में कश्मीरी गेट ISBT के पास मरघट वाले बाबा मंदिर के पुजारी का रजिस्ट्रेशन करके योजना शुरू की, जिसके बाद मुख्यमंत्री आतिशी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए करोल बाग में एक गुरुद्वारे पहुंची।


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप कार्यकर्ता शहर भर के दूसरे मंदिरों और गुरुद्वारों में भी इसी तरह रजिस्ट्रेशन कराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पूरी कोशिश की, लेकिन किसी भक्त को भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि वह कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर, वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे।

लेकिन, जैसे ही दिल्ली में इस योजना पर राजनीति ने जोर पकड़ा, पुजारियों के एक समूह ने 10 साल की देरी के बाद मानदेय की घोषणा करने के लिए मंदिर के बाहर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

बीजेपी ने क्या कहा?

अपने पोस्टर में अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए, BJP ने उन्हें "चुनावी हिंदू" बताया। BJP ने लिखा, "जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले और जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?"

वहीं BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की घोषित 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले 'तुष्टिकरण' का कदम बताते हुए इसकी आलोचना की।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई दिल्ली की सांसद बांसुरी ने केजरीवाल को 'महिला सम्मान योजना' सहित उनके द्वारा घोषित योजनाओं को लागू करने की चुनौती दी और कहा कि फिलहाल कोई आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है।

बांसुरी ने कहा कि आप सरकार फंड की कमी के कारण महीनों से मस्जिदों के इमामों को 18,000 रुपए का भुगतान नहीं कर पाई है और फिर भी केजरीवाल चुनाव से ठीक पहले पुजारियों और ग्रंथियों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया कि पिछले 10 सालों में पुजारियों और ग्रंथियों को कोई मानदेय क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि अब चुनाव के समय वह उन्हें ‘छल’ के तरीके से मानदेय देने का वादा कर रहे हैं।

AAP ने किया पलटवार

AAP ने BJP पर पलटवार करते हुए उसे 'खुली चुनौती' दी और उसे उन 20 राज्यों में इसी तरह की योजनाएं शुरू करने की चुनौती दी, जहां वह सत्ता में है। X पर, केजरीवाल ने कहा कि जब से उन्होंने इस योजना की घोषणा की है, तब से BJP उन्हें गाली दे रही है।

केजरीवाल ने पोस्ट पर लिखा, "बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है। मेरा उनसे सवाल हैं - क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने की बजाय आप अपने 20 राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?"

पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए 'भगवान पुजारियों की प्रार्थना जरूर सुनेंगे।'

Delhi polls: सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे संदीप दीक्षित, 10 करोड़ रुपये की मांग

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 31, 2024 7:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।