Delhi polls: सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे संदीप दीक्षित, 10 करोड़ रुपये की मांग

Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार (31 दिसंबर) को कहा कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे, क्योंकि उन्होंने उन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पैसे लेने का आरोप लगाया है

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Assembly Elections 2025: संदीप दीक्षित ने यह भी कहा कि वह इस मुकदमे में 10 करोड़ रुपये की मांग करेंगे

Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार (31 दिसंबर) को कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए वह इन दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मुकदमे में 10 करोड़ रुपये की मांग करेंगे। कांग्रेस नेता ने यह राशि मिलने पर पांच करोड़ रुपया यमुना नदी की सफाई और पांच करोड़ रुपये प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दान करेंगे।

पूर्व सांसद दीक्षित ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि आप नेता अरविंद केजरीवाल पैथोलॉजिकल लायर (आदतन झूठे) हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले 13 वर्षों में जितने आरोप लगाए तथा दावे किए, उन्हें साबित नहीं कर पाए। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने उनकी दिवंगत मां और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम किया था। लेकिन आज तक कोई सबूत नहीं दे सके।

पीटीआई के मुताबिक दीक्षित ने कहा, "5-6 दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आमदी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा था कि मैं बीजेपी से पैसे ले रहा हूं। जिस दिन उन्होंने आरोप लगाए, उसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया। इसलिए हम जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए।"


उन्होंने कहा, "मैं आज ही आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मामला दायर करूंगा। मैं उनसे कहूंगा कि वे मुझे 10 करोड़ रुपये दें। इसमें से पांच करोड़ रुपये मैं यमुना की सफाई के लिए और दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर पांच करोड़ रुपये दान करूंगा।"

दीक्षित ने कहा, "बहुत आसान है कि पैसा लिया है। ये लोग 13 साल से कुछ साबित नहीं कर पाए।" उनका कहना था, "पिछले 10-12 वर्षों से केजरीवाल ने कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया। वह (केजरीवाल) शीला दीक्षित जी के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे।"

कांग्रेस नेता आगे कहा, "भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​ने मुझे बताया था कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और इस बारे में सबूत मांगे, तो केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाईं। वह पहले व्यक्ति हैं जो सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग दिखाते हैं।"

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ शीला दीक्षित नहीं, बल्कि देश के कई बड़े नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए जिनके साथ वह आज I.N.D.I.A. गठबंधन में खड़े नजर आते हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होना है।

ये भी पढ़ें- 'मुसलमानों के गाल पर तमाचा है': AIMIM ने इमामों का उठाया मुद्दा, केजरीवाल से की मौलानाओं की रुकी सैलरी देने की मांग

संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं। शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक मुख्यमंत्री रहीं। 2013 में दीक्षित नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल से चुनाव हार गए थे, जिसमें कांग्रेस की करारी हार हुई थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तारीखों की घोषणा नहीं की है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 31, 2024 4:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।