'मुझे CM बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा' अनिल विज ने ये कहकर चुनाव से पहले ही बढ़ा दी BJP की टेंशन

Haryana Election 2024: अनिल विज ने कहा, “मैं हरियाणा में BJP का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैं 6 बार चुनाव लड़ चुका हूं। लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावा करूंगा।" मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री रही विज तब से नाराज चल रहे हैं, जब से पार्टी ने नायब सिंह सैनी को नया सीएम बनाया है

अपडेटेड Sep 15, 2024 पर 7:43 PM
Story continues below Advertisement
Haryana Election: अनिल विज ने ये कहकर चुनाव से पहले ही बढ़ा दी BJP की टेंशन

पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक अनिल विज ने रविवार को मांग की कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जीतती है, तो उन्हें हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाए। खासतौर से, छह बार के विधायक की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर BJP सत्ता में लौटती है, तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री होंगे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए विज ने कहा कि वह हरियाणा में BJP के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और उन्होंने कभी भी पार्टी से कुछ नहीं मांगा।

अनिल विज ने कहा, “मैं हरियाणा में BJP का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैं 6 बार चुनाव लड़ चुका हूं। लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावा करूंगा।"


मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा: अनिल विज

उन्होंने कहा, "हालांकि, यह हाईकमान के हाथ में है कि वे मुझे सीएम बनाएंगे या नहीं। अगर वे मुझे सीएम बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।"

BJP नेता अंबाला कैंट सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने इस हफ्ते रिकॉर्ड नौवीं बार नामांकन दाखिल किया है।

इस साल मई में विज ने कहा था कि उनकी पार्टी में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है और उनके साथ 'अजनबी' जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मंत्रिमंडल में गृह, स्वास्थ्य, आयुष और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग संभालने वाले विज तब से नाराज हैं, जब से पार्टी ने नायब सिंह सैनी को नया सीएम बनाया है।

हरियाणा में चुनाव

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। जून में गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि बीजेपी सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आगामी हरियाणा चुनाव लड़ने में सक्षम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुरूक्षेत्र में अपनी रैली के दौरान सैनी के लिए वोट मांगे थे। प्रधानमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मार्च में उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनकी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ की।

अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना कांग्रेस के लिए खतरा! हरियाणा चुनाव पर पड़ सकता है सीधा असर

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 15, 2024 7:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।