Haryana-J&K Election 2024 Result Date & Time: कब और कहां देखें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे? यहां जानें सबकुछ

Haryana-J&K Election 2024 Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 8 अक्टूबर यानी मंगलवार को आने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद पहला विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ। जबकि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान समाप्त हुआ। एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए आगे की राह चुनौतीपूर्ण बताई गई है, क्योंकि दोनों राज्यों में कांग्रेस को पर्याप्त लाभ मिलने की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
Haryana-J&K Election 2024 Result: मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे

Haryana-J&K Assembly Election 2024 Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब सभी को मतगणना का इंतजार है। हाल ही में हुए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की मतगणना मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को होगी। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। चुनाव अधिकारी राजनीतिक दलों के एजेंटों के साथ सुबह 5 बजे तक मतगणना केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। मतगणना की प्रक्रिया डाक मतपत्रों से शुरू होगी। इसके बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का उपयोग करके डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी।

सुबह नौ बजे से चैनलों पर शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे। हालांकि नतीजों की स्पष्ट तस्वीर दोपहर बाद ही सामने आएगी। मतगणना पूरी होते ही प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। भारत में 'फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट' इलेक्शन सिस्टम का पालन किया जाता है, जिसका अर्थ है कि किसी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक वोट पाने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाता है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव तीन चरणों में क्रमशः 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को हुए थे। जबकि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को समाप्त हो गया। इस बार का जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद पहला चुनाव था।


केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस ने मिलकर चुनावी लड़ाई लड़ी। जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा। हरियाणा में मुख्य चुनाव लड़ने वाली पार्टियों में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी (INLD-BSP) और जननायक जनता पार्टी (JJP)-आजाद समाज पार्टी (ASP) के बीच चुनावी गठबंधन शामिल था।

एक्जिट पोल की भविष्यवाणी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के नतीजों में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। वहीं, 10 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता से विदाई हो सकती है। दूसरी तरफ, अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलने की संभावना भी जताई गई है। कुछ एग्जिट पोल ने इस गठबंधन को बहुमत के करीब दिखाया है।

हरियाणा में कांग्रेस की लहर

'रिपब्लिक-मैट्रिज' के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 18-24 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। इस सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) को तीन से छह तथा जननायक जनता पार्टी (JJP) को शून्य से तीन सीट मिल सकती हैं। वहीं, अन्य के खाते में दो से पांच सीट जा सकती हैं।

'इंडिया टुडे-सी वोटर' के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को 50-58 सीट मिलने और बीजेपी को 20-28 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। 'एक्सिस माय इंडिया-द रेड माइक' के एग्जिट पोल का अनुमान है कि हरियाणा में कांग्रेस 53-65 सीट हासिल करके 10 साल बाद सत्ता में वापसी कर सकती है। वहीं, बीजेपी को 18-28 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। INLD-BSP गठबंधन को एक से पांच सीट मिलने की संभावना जताई गई है।

'पीपुल्स पल्स' के एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस को 49-60 सीट और BJP को 20-32 सीटें दी हैं। इसके अलावा 'दैनिक भास्कर' के सर्वेक्षण के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को 44-54 सीट तथा बीजेपी को 19-29 सीट मिल सकती है। इनेलो को एक से पांच तथा अन्य को चार से छह सीट मिलने का अनुमान है।

जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश के आसार

'इंडिया टुडे-सी वोटर' के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है। इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है तथा BJP के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

'एक्सिस माय इंडिया-द रेड माइक' के एग्जिट पोल के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35-45 सीट मिल सकती है। वहीं, भगवा पार्टी के खाते में 24-34 सीट जा सकती हैं। पीडीपी को चार से छह, सांसद इंजीनियर रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी को तीन से आठ सीटें मिलने की संभावना है।

'रिपब्लिक-मैट्रिज' के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में BJP को 28-30 सीट मिल सकती हैं तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31-36 सीट जा सकती हैं। इस सर्वेक्षण में पीडीपी को पांच से सात तथा अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- Land-For-Jobs Scam Case: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत, 1-1 लाख के मुचलके पर सभी को मिली जमानत

'दैनिक भास्कर' के सर्वेक्षण में संभावना जताई गई है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और BJPको 20-25 सीट मिल सकती हैं। इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। 'पीपुल्स पल्स' ने अपने सर्वेक्षण में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 46-50 सीट मिलने का अनुमान जताया है। उसके सर्वेक्षण के मुताबिक, BJP को 23-27 सीट मिल सकती हैं।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।