Credit Cards

Haryana Election 2024: बेरोजगारी, MSP और अग्निवीर स्कीम... हरियाणा के मतदाताओं के लिए ये हैं मुख्य मुद्दे

Haryana Election 2024: कई किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग जैसे मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी लड़ाई केंद्र के खिलाफ है। लेकिन बीजेपी ही चुनावी राज्य हरियाणा में सत्तारूढ़ पार्टी है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 10 वर्ष के शासन में प्रदेश बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन हो गया है

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
Haryana Election 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा

Haryana Assembly Elections 2024: बेरोजगारी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी संबंधी किसानों की मांग, अग्निपथ (अग्निवीर) स्कीम और कानून-व्यवस्था जैसे हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दे हैं। हरियाणा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता-विरोधी लहर और विपक्षी कांग्रेस (Congress) से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

इस मुकाबले में चुनाव मैदान में उतरे अन्य दलों में आम आदमी पार्टी (AAP), जननायक जनता पार्टी (JJP), आजाद समाज पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) शामिल हैं। AAP अपने बलबूते पूरे राज्य में चुनाव लड़ रही है। जबकि JJP, आजाद समाज पार्टी के साथ और इनेलो, मायावती की पार्टी के साथ गठबंधन कर इलेक्शन लड़ रही है। कांग्रेस ने हरियाणा में बीजेपी के 10 साल के शासन को लेकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि राज्य में बेरोजगारी दर देश में 'सबसे अधिक' है।

बेरोजगारी अहम मुद्दा


चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं। वह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी सरकार विभिन्न विभागों में दो लाख खाली पदों को भरने में विफल रही है। उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट पर लोगों को नियुक्त करने के लिए भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरियां देने, कानून व्यवस्था और खेल गतिविधियों में देश में नंबर वन था। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में आरोप लगाया, "10 साल बाद आज हरियाणा बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन है, जबकि अपराध भी बढ़ा है।"

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा, "हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बनाने वाली BJP ने दो लाख सरकारी नौकरियां देने की बात करके अपने घोषणा-पत्र में खुद स्वीकार किया है कि सरकारी विभागों में कितने पद खाली पड़े हैं।"

उन्होंने कहा, "गृहणियों को 1,100-1,200 रुपये में LPG सिलेंडर बेचने वाली BJP अब आगामी चुनाव में अपनी हार देखकर कांग्रेस की नकल कर रही है। इसलिए वह 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि BJP कभी भी दलितों और पिछड़ों को अधिकार और भागीदारी देने के पक्ष में नहीं हो सकती।

क्या कहती है जनता?

कुरुक्षेत्र-कैथल हाईवे पर चाय की एक छोटी सी दुकान चलाने वाले 60-वर्षीय रकमा ने पीटीआई से कहा कि राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत लोगों को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली हैं। वहीं, कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा के थाना गांव के रहने वाले रकमा ने कहा, "बेरोजगारी एक मुद्दा है, लेकिन हमें इस बात की सराहना करनी होगी कि जिन लोगों को नौकरियां मिली हैं, वे पूरी तरह से उनकी योग्यता के आधार पर मिली हैं।"

इसके अलावा, कैथल के स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने कहा कि हरियाणा चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा ग्रेजुएट है और एक साल से नौकरी की तलाश कर रहा है, लेकिन अभी तक उसे नौकरी नहीं मिली है। मैं जानता हूं कि आजकल बहुत से युवा बेहतर अवसरों के लिए विदेश जाना चाहते हैं। यदि यहां बेहतर अवसर उपलब्ध होते हैं, तो वे अपने परिवार से दूर क्यों जाना चाहेंगे।"

बीजेपी की नौकरियों पर फोकस

बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्षी दलों की आलोचना का सामना कर रही भगवा पार्टी ने वादा किया है कि युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची (भ्रष्टाचार और पक्षपात) के दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। बीजेपी ने दलित मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस एक दलित विरोधी पार्टी है। हरियाणा के दलितों को यह याद दिलाने की कोई जरूरत नहीं है कि हुड्डा का शासन उनके लिए कितना खतरनाक और हिंसक था।

सैनी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बीआर आंबेडकर से लेकर दलित महिला नेता तक सभी को अपमानित और तिरस्कृत किया है। उनका स्पष्ट इशारा कुमारी सैलजा की ओर था, जो कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान से दूरी बनाए हुए थीं।

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री और बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद के दौरान हाल में कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।

MSP पर भी हो रही चर्चा

पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर फसलों के लिए MSP की गारंटी के लिए जारी किसानों का प्रदर्शन राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी सुर्खियों में है। हुड्डा ने इस सप्ताह कहा था कि यदि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो वह किसानों के लिए शंभू बॉर्डर खोल देगी। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान सरकार पर अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने के वास्ते 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमाओं पर तब से डटे हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने उनके मार्च को रोक दिया था। कांग्रेस ने पहले ही वादा किया है कि यदि वह सत्ता में आई तो MSP के लिए कानूनी गारंटी दी जाएगी। जबकि भाजपा ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का वादा किया है।

ये भी पढे़ं- Haryana Election 2024: कंगना रनौत का 3 कृषि कानूनों पर यूटर्न! वीडियो जारी कर जताया खेद, कांग्रेस ने बयान को बनाया हथियार

हरियाणा में BJP सरकार पहले से ही 14 फसलों को MSP (minimum support price) पर खरीद रही है। पिछले महीने मुख्यमंत्री सैनी की घोषणा के बाद राज्य मंत्रिमंडल ने 10 और फसलों को एमएसपी पर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

कांग्रेस ने की अग्निपथ की आलोचना, बीजेपी ने दी नौकरी की गारंटी

सैन्य भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना की भी कांग्रेस द्वारा आलोचना की जा रही है। हालांकि बीजेपी ने आश्वासन दिया है कि हरियाणा से आने वाले प्रत्येक अग्निवीर (सेना के जवान) को सरकारी नौकरी की गारंटी दी जाएगी। विपक्षी दलों ने कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था और मादक पदार्थों के खतरे का मुद्दा भी उठाया है। बता दें कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा। जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।