Haryana Election: महिलाओं को 2100 रुपए, लड़कियों को स्कूटर, BJP ने हरियाणा के लिए जारी किया 'संकल्प पत्र'
Haryana Election 2024: घोषणा पत्र में बीजेपी ने जनता से 20 बड़े वादे किए, जिन्हें वो सत्ता में वापसी करने पर निभाएगी। इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने और 24 फसलों को MSP पर खरीदने का वादा भी किया गया है
Haryana Election: BJP ने हरियाणा के लिए जारी किया 'संकल्प पत्र'
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के रोहतक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का 'संकल्प पत्र' (घोषणा पत्र) जारी किया। इस दौरान CM नायब सिंह सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहे। घोषणा पत्र में बीजेपी ने जनता से 20 बड़े वादे किए, जिन्हें वो सत्ता में वापसी करने पर निभाएगी। इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने और 24 फसलों को MSP पर खरीदने का वादा भी किया गया है।
हरियाणा में BJP के घोषणा पत्र में ये 20 बड़े वादे:
1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100।
2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण । प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन।
3. चिरायु - आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।
4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद।
5. 2 लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी।
6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड।
7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास।
8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त।
9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी।
10. हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर।
11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में कॉलेज जाने वाली हर एक छात्रा को स्कूटर।
12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी।
13. भारत सरकार के सहयोग से KMP के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत।
14. भारत सरकार के सहयोग से अलग-अलग रैपिड रेल सर्विस और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत।
15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड।
16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में इजाफा।
17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले OBC और SC जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को फुल स्कॉलरशिप।
18. सभी OBC वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपए तक के लोन की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी।
19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क।