Haryana Polls: जाति जनगणना, ₹500 में LPG, महिलाओं को ₹2000 महीना, कांग्रेस की हरियाणा के लिए 7 'गारंटी'

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी की घोषणापत्र जारी कर दी है। कांग्रेस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और जातिगत सर्वेक्षण समेत कुल सात 'गारंटी' की घोषणा की है

अपडेटेड Sep 18, 2024 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में पांच अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं। इस बार सत्ताधारी बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है

Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार (18 सितंबर) को दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी की। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सात गारंटी की घोषणा की है। इसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के वादे शामिल हैं। वादों में 500 रुपये में LPG सिलेंडर, बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए 6,000 रुपये पेंशन और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करना शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन गारंटी की घोषणा की।

इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता अजय माकन, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और कई अन्य नेता मौजूद थे। कांग्रेस ने गरीबों को घर बनाने के लिए 100 गज के प्लॉट मुफ्त देने का वादा किया है। 3.5 लाख रुपये में दो कमरों का घर देने की भी योजना है। किसानों को ध्यान में रखकर किए गए वादों में कांग्रेस ने कहा है कि वह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देगी और फसल नुकसान के लिए तत्काल मुआवजा देगी।

घोषणापत्र की बड़ी बातें


कांग्रेस ने MSP की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के साथ ही 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए हर महीने 2000 रूपये की राशि, वृद्धों, दिव्यांगो और विधवाओं को हर महीने 6-6 हजार रुपये की पेंशन, दो लाख सरकारी नौकरियों, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, गरीबों के लिए जमीन और दो कमरों के मकान का वादा किया है।

कांग्रेस ने यह वादा भी किया है कि पार्टी के सत्ता में आने पर वह पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी। साथ ही राज्य के हर परिवार को 500 रूपये का रसोई गैस सिलेंडर देगी। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

ये भी पढ़ें- One Nation One Election: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी, एक साथ चुनाव कराने का रास्ता साफ

हरियाणा कांग्रेस इकाई ने बुधवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में घोषणापत्र जारी किया। इसमें पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे। मीडिया को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, "हम सात गारंटी दे रहे हैं। हम उन्हें पूरा करेंगे। हमारे पास और भी कई वादे हैं। चंडीगढ़ में जारी किए जाने वाले 53 पन्नों के घोषणापत्र में उनकी घोषणा की जाएगी।"

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान हरियाणा विकास के मामले में देश में अव्वल था। उन्होंने कहा, "कांग्रेस फिर से हरियाणा को रोजगार, औद्योगिकीकरण, कृषि, खेल और कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 बनाएगी।" उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी के शासन के दौरान अपराध हरियाणा की पहचान बन गई थी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 18, 2024 3:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।