हरियाणा चुनाव: JJP और ASP गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Haryana Assembly Election 2024: JJP उम्मीदवारों में सुशीला देसवाल गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुकाबला करेंगी, जबकि अवतार करधन अंबाला कैंट से BJP के मौजूदा विधायक अनिल विज से मुकाबला करेंगे। JJP-ASP की जारी रिलीज के अनुसार, ASP की पारुल नागपाल को अंबाला शहर से मैदान में उतारा गया है

अपडेटेड Sep 09, 2024 पर 8:11 PM
Story continues below Advertisement
Haryana Election 2024: JJP और ASP गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्टी जारी की। जबकि JJP पंचकुला, अंबाला कैंट, पिहोवा, कैथल, गन्नौर, सफीदों, गढ़ी सांपला-किलोई, पटौदी, गुड़गांव और फिरोजपुर झिरका सीट से चुनाव लड़ेगी, वहीं ASP अंबाला शहर और नीलोखेड़ी निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।

JJP उम्मीदवारों में सुशीला देसवाल गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुकाबला करेंगी, जबकि अवतार करधन अंबाला कैंट से BJP के मौजूदा विधायक अनिल विज से मुकाबला करेंगे।

ASP की पारुल नागपाल को अंबाला शहर से टिकट


JJP-ASP की जारी रिलीज के अनुसार, ASP की पारुल नागपाल को अंबाला शहर से मैदान में उतारा गया है, जहां से हरियाणा के मंत्री असीम गोयल फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि करण सिंह भुक्कल को नीलोखेड़ी से मैदान में उतारा गया है।

JJP और चंद्र शेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) ने हाल ही में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की। JJP 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि ASP 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

19 पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

इससे पहले 4 सितंबर को, दोनों सहयोगियों ने 19 पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उचाना कलां से मैदान में उतारा गया था, जहां से वह मौजूदा विधायक हैं।

उस लिस्ट में जहां 15 उम्मीदवार JJP खेमे से थे, वहीं चार उम्मीदवार ASP पार्टी से थे।

JJP विधायक अमरजीत ढांडा जुलाना क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि डबवाली क्षेत्र से जेजेपी ने दुष्यंत के भाई और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को मैदान में उतारा है।

JJP का नेतृत्व दुष्यन्त और दिग्विजय के पिता और पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला कर रहे हैं।

Haryana Election 2024: हरियाणा में ‘लालों के लाल चुनाव मैदान में’, कुछ अपने ही सगों के खिलाफ उतरे

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 09, 2024 8:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।