हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने बड़े-बेड़ नेताओं और स्टार प्रचारकों प्रचार के लिए मैदान में उतारा हुआ है। इसी कड़ी में दिवंगत पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता भी कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए वोट मांगने उतरे हैं। ऐलनाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल के लिए वोट मांगने के लिए शुक्रवार को ऐलनाबाद हलके के गांव शक्कर मंदोरी में सरदार बालकौर सिंह पहुंचे।
सिद्धू मुसे वाला के पिता ने चौधरी भरत सिंह बेनीवाल के लिए चुनाव प्रचार किया। गांव वासियों ने बलकौर सिंह और चौधरी भरत सिंह का भव्य स्वागत किया। इस गांव की एक खास बात यह भी है कि ये कभी INLD का गढ़ हुआ करता था।
'आप सब सिद्धू के फैन हैं...'
पार्टी का दावा है कि अब गांव के लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है और अपना मूड बनाया है कि कांग्रेस की लहर है और भारत सिंह बेनीवाल के पक्ष में इस बार मतदान करेंगे।
सरदार बालकौर सिंह सिद्धू पहुंचे और उन्होंने युवाओं में जोश भरने का काम किया। सरदार बलकौर सिंह ने अपने भाषण में कहा, "आप सब सिद्धू के फैन हैं और आपके हल्के का विकास हो इसीलिए मैं आप लोगों के बीच में आया हूं कि आप लोग इनको विजय बनाएं।"
झाड़ू वलों को इकट्ठा कर दो: बलकौर सिंह
इसी के साथ मंच से सिद्धू मुसे वाला के पिता ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना सधा। दिवंगत पंजाबी सिंगर के पिता ने कहा कि जो यह झाड़ू वाले फिर रहे हैं, इनको भी इकट्ठा कर दो, लेकिन वोट कांग्रेस को दो, ताकि आप लोगों के काम बनें।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सरदार बालकौर सिंह ने बताया कि हाई कमान ने मुझे यहां भरत सिंह के लिए भेजा है और अब जहां भी हाई कमान मुझे भेजेगा, मैं वहां जाकर पार्टी के लिए काम करूंगा क्योंकि मैं भी कांग्रेस पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता करता हूं।