Haryana Election: साफ-सफाई और खराब सड़कों से परेशान हैं यमुनानगर के लोग, क्या है इस बार जनता का मूड

Haryana Assembly Election 2024: यमुनानगर (Yamuna Nagar) से इस बार मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है। कांग्रेस ने रमन त्यागी को मैदान में उतारा है। जबिक बीजेपी ने मौजूदा विधायक घनश्याम अरोड़ा को टिकट दिया है। INDL ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है

अपडेटेड Sep 20, 2024 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
Haryana Election: साफ-सफाई और खराब सड़कों से परेशान हैं यमुनानगर के लोग

हरियाणा का यमुनानगर प्लाइवुड यूनिट और पेपर फैक्टरी के लिए जाना जाता है और बड़ी इंडस्ट्री को लकड़ी उपलब्ध कराता है। इस बार यमुनानगर की जनता बदलाव के मूड में नजर आ रही है। काफी मतदाता मौजूदा BJP सरकार खफा नजर आ रहे हैं और इस बार कांग्रेस को मौका देने की तैयारी में हैं। यमुनानगर के चिट्टा मंदिर के आसपास के इलाके को लोगों का कहना है कि 10 साल में बीजेपी ने इलाके का बेड़ा गर्क कर दिया। यमुनानगर शहर में जल भराव की समस्या का सरकार कोई समाधान नहीं कर पाई।

News18 के कहता है वोटर प्रोग्राम में वोटर कहते दिखे कि बीजेपी सड़कों का गुणगान करती है, लेकिन यमुनानगर विधानसभा की बहुत सी सड़क टूटी पड़ी हुई हैं। लोगों के पास रोजगार नहीं है, दुकानदारों के पास ग्राहक नहीं है। ऐसे में हम कैसे बीजेपी को वोट दें?

रोजगार नहीं मिलने से नाराज युवा


ऋतिक नाम के युवक ने कहा कि ग्रेजुएशन करने बावजूद दो साल हो गए हमें कोई नौकरी नहीं मिली, जिस हिसाब से हमने पढ़ाई की है, उस हिसाब से रोजगार तो कहीं नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारे सांसद भी बीजेपी के, विधायक भी से, लेकिन इलाके का हाल जाकर देखिए, थोड़ी सी बारिश में नालियां भर जाती हैं, सब गंदगी सड़कों पर बहती दिखती है।

वोटर बोले- घर-घर में पहुंच गया नशा

फुटवेयर का काम करने वाले शिव ने कहा, "BJP ने बेड़ा गर्क कर दिया है। हर घर में, हर शहर में नशा बढ़ गया है। नौकरी एक नहीं है। शहर में गंदगी भी बहुत है। बीजेपी ने वालों कहा तो बहुत कुछ लेकिन किया कुछ नहीं।"

पास खड़े एक बाइक मैकेनिक ने महंगाई को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा, "काम एकदम मंदा चल रहा है। महंगाई इतना बहुत बढ़ गई है। 400 रुपए कमाते हैं, खर्चे इतने हैं, 60-70 रुपए किलो तो प्याज है।"

उन्होंने कहा कि गली और सड़कों का हाल देखिए। गलियों के अंदर तार इतने हो रहे हैं कि डर की वजह से बच्चों के छतों पर नहीं भेजते हैं। हर एक चीज में भूखे मर रहे हैं।

BJP समर्थक भी है नाराज

हैरानी तब हुई जब एक बीजेपी समर्थक ने भी पार्टी से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हम पसंद तो बीजेपी को करते हैं, लेकिन काम तो कुछ कर नहीं पा रही है।

उन्होंने बताया, "विकास की बात बीजेपी ठीक करती है, लेकिन बाजार में कारोबार नहीं है। सारे पोर्टल बंद कर दिए, प्रॉपर्टी का कोई काम नहीं हो पा रहा है। दो साल पहले में मैंने एक प्रॉपर्टी ली थी, 18 लाख रुपए की पेमेंट भी कर चुका हूं, लेकिन आज तक वो फंसी पड़ी है। मैं अब भी उसका मालिक नहीं हूं। मैं पंचकुला तक धक्के खा कर आ गया।"

उन्होंने आगे कहा, "सरकार को सब पता है क्या हो रहा है और क्या नहीं। हम मोदी को पसंद करते हैं, लेकिन काम नहीं हो पा रहा है। इस वजह से मजबूरी में कांग्रेस को वोट देना पड़ा। हमने पूरी जिंदगी में कभी कांग्रेस को वोट नहीं दी, लेकिन अब मजबूरी हो गई।"

बच्चों की महंगी पढ़ाई और बेरोजगारी से दुखी महिलाएं

वहीं कुछ महिलाओं से जब बात की गई, तो उन्होंने भी मौजूदा सरकार से नाराजगी जताई। उन सभी की एक ही शिकायत थी कि बच्चों काम नहीं मिल रहा है और महंगाई आसमान छू रही है।

उनमें से एक महिला ने बच्चों की स्कूल की बढ़ती फीस की शिकायत भी की। उन्होंने कहा इससे अच्छा तो पहले ही थी, कम से कम गरीब अमीर अपना-अपना खा तो रहे थे, लेकिन अब अमीर तो अमीर हो रहा है, लेकिन गरीब बिल्कुल धरती से मिलता जा रहा है।

यमुनानगर से इस बार मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है। कांग्रेस ने रमन त्यागी को मैदान में उतारा है। जबिक बीजेपी ने मौजूदा विधायक घनश्याम अरोड़ा को टिकट दिया है। INDL ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।

रिपोर्ट: परवेज खान

हरियाणा चुनाव: टोहाना विधानसभा के वोटर पार्टी नहीं उम्मीदवार देख कर करेंगे वोट, जनता के मन की बात

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Sep 20, 2024 6:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।