हरियाणा चुनाव: जुलाना में विनेश फोगाट और योगेश बैरागी के बीच कैसा होगा मुकाबला, बन गई है ये हॉट सीट

Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट हालांकि चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं, लेकिन उनका ससुराल जुलाना में है। जुलाना में बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है। 30 साल की फोगाट ने राजनीति में आने से पहले कुश्ती से संन्यास ले लिया था

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 9:06 PM
Story continues below Advertisement
हरियाणा चुनाव: जुलाना में विनेश फोगाट और योगेश बैरागी के बीच कैसा होगा मुकाबला

हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। खेल से राजनीति में आईं कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना में बीजेपी ने युवा नेता और एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले कैप्टन योगेश बैरागी पर दांव खेला है।

बैरागी का नाम मंगलवार को जारी हरियाणा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में शामिल था। सफीदों के रहने वाले 35 साल के योगेश इस समय बीजेपी युवा मोर्चा की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष हैं।

जाट बहुल सीट है जुलाना


उन्होंने जुलाना सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वह आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

जुलाना विधानसभा सीट तब सुर्खियों में आई, जब कांग्रेस ने इस जाट बहुल निर्वाचन क्षेत्र से ओलंपियन पहलवान फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा।

विनेश की ससुराल है जुलाना

फोगाट हालांकि चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं, लेकिन उनका ससुराल जुलाना में है। जुलाना में बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है।

30 साल की फोगाट ने राजनीति में आने से पहले कुश्ती से संन्यास ले लिया था।

पहलवानों के प्रदर्शन में आगे रहीं विनेश

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के तत्कालीन प्रमुख और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन में सबसे आगे रहे फोगाट और बजरंग पूनिया हाल में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

पूनिया तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं। हालांकि, उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन ज्यादा पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की।

राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

Haryana Election: बीजेपी ने हरियाणा की दूसरी लिस्ट से दो और मंत्रियों, 5 विधायकों का काटा टिकट

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2024 8:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।