Haryana Election Result 2024: 'गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है': हरियाणा में BJP की हैट्रिक पर बोले पीएम मोदी
Haryana Assembly Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है। हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसा करके भगवा पार्टी ने 10 साल की सत्ता विरोधी लहर और एग्जिट पोल को भी झुठला दिया, जिसमें विपक्षी कांग्रेस की भारी जीत का अनुमान लगाया गया था
Haryana Election Result 2024: कांटे के सीधे मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी मुख्य विपक्षी कांग्रेस पर भारी पड़ी
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रंचड जीत के बाद दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया। फिर कमल-कमल कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है।
बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भगवा पार्टी ने 48 सीट पर जीत दर्ज की। इससे पहले, बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। साल 2019 के चुनाव में उसे 40 सीट मिली थी।
पीएम मोदी ने कहा, "हम सबने सुना है कि 'जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा। हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "आज नवरात्रि का छठा दिन है। मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है।"
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम का परिणाम है। हरियाणा की ये जीत नड्डा जी और हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत है। हरियाणा की ये जीत नम्र-विनम्र हमारे मुख्यमंत्री जी के कर्तव्यों की भी जीत है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है। सरकार में न रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है। इसलिए वो सरकार में आने के बाद देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं हिचकती। उन्होंने कहा, "देश के ज्यादातर राज्यों के लोगों ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। पहले कांग्रेस सोचती थी कि वो चाहे काम करे या न करे, लोग तो उसको वोट देंगे ही। लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। उसका डिब्बा गोल हो चुका है।"
"गीता की धरती पर विकास की जीत हुई"
पीएम मोदी ने कहा, "ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है। गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है। गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है। हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है। हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं। इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली। लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि वोटों प्रतिशत के हिसाब से देंखे तो जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उसमें वोट शेयर के हिसाब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है...मैं हरियाणा और जम्म-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने 'विकास एवं सुशासन की राजनीति' की जीत करार दिया
इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत को विकास एवं सुशासन की राजनीति की जीत करार दिया। साथ ही हरियाणा के लोगों को भरोसा दिया कि वे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सिलसिलेवार पोस्ट में इस 'महाविजय' के लिए हरियाणा की जनता को नमन करते हुए कहा, "यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।"
उन्होंने इस जीत के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की, बल्कि विकास के BJP के एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, "इसी का नतीजा है कि BJP को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।"
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा के चुनावी महाभारत में सत्ता विरोधी लहर को लेकर राजनीतिक पंडितों के अनुमानों को धत्ता बताते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भगवा पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। पिछले विधानसभा में राज्य में गठबंधन की सरकार चलाने वाली बीजेपी ने इस बार 90 सदस्यीय विधानसभा में अकेले 48 सीटों पर स्पष्ट बहुमत हासिल करके 10 साल बाद सत्ता में वापसी के मुख्य विपक्षी कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। कांटे के सीधे मुकाबले में भगवा पार्टी कांग्रेस पर भारी पड़ी। कांग्रेस 37 सीटों तक ही पहुंच पाई है। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं।