Haryana Assembly Elections 2024: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (26 सितंबर) को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे और कुछ अन्य लोगों से जुड़ी संस्थाओं की 44 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। हरियाणा के 65 वर्षीय सिंह महेंद्रगढ़ से विधायक हैं। कांग्रेस ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से इस सीट से मैदान में उतारा है। चार बार के विधायक और व्यवसायी ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के धर्मबीर सिंह से 41,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए।
ED ने एक बयान में कहा कि कुर्की में राव दान सिंह (Rao Dan Singh) और उनके बेटे अक्षत सिंह की 'संस्थाओं' की हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 99A में स्थित कोबन रेजीडेंसी के 31 फ्लैट और गुरुग्राम के हरसरू गांव में 2.25 एकड़ जमीन शामिल है।
सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Suncity Projects Pvt Ltd) और आईएलडी ग्रुप (ILD Group) से जुड़ी संस्थाओं के दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी (हरियाणा) और जयपुर (राजस्थान) स्थित फ्लैट और भूमि को भी कुर्क किया गया है।
पीटीआई के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला 1,392.86 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन धोखाधड़ी के लिए एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की FIR पर आधारित है।
ED के अनुसार, कोल्ड-रोल्ड स्टील का उत्पादन करने वाली एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड को 2018 में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के तहत दिवाला कार्यवाही में शामिल किया गया था। अंततः इसे किसी अन्य कंपनी द्वारा खरीद लिया गया था। केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया कि सिंह से जुड़ी संस्थाओं को इस कथित बैंक लोन धोखाधड़ी से अर्जित किए गए धन से 19 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।
ED ने कहा, "राव दान सिंह और उनके परिवार के सदस्य अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं।" PMLA के तहत तलाशी कार्रवाई में अक्षत सहित संस्थाओं के परिसरों से 1.42 करोड़ रुपये की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, अघोषित फ्लैट और जमीन, विभिन्न लॉकर, ट्रस्ट और अन्य संपत्ति की पहचान और जब्ती की गई।
सूत्रों ने बताया कि इस कार्यप्रणाली में बैंकों से लिए गए धन को असुरक्षित लोन और अग्रिम के रूप में अन्य कंपनियों में ट्रांसफर करना, विभिन्न देनदारों के लोन को बट्टे खाते में डालना, फर्जी लेनदेन आदि शामिल थे।
साथ ही जमीन भूमि की खरीद और दीर्घकालिक उद्देश्यों के लिए निवेश के बदले में नकदी लेना शामिल था। आपको बता दें कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा। जबकि मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।