Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (6 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी का घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव अभियान की शुरुआत की। बता दें कि बीजेपी अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र (Sankalp Patra)' का नाम देती है। घोषणापत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार आने पर हर विवाहित महिलाओं को 'मां सम्मान योजना' के अंतर्गत सालाना 18,000 रुपये दिया जाएगा।
इसके साथ ही महिलाओं को हर साल 2 LPG सिलेंडर मुफ्त दी जाएगी। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 इतिहास बन गया है। अब इसकी कभी वापसी नहीं होगी। घोषणापत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा, "आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर का मुद्दा हमारी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहा है। हमने हमेशा इस क्षेत्र को भारत के साथ रखने की कोशिश की है।"
केंद्र शासित प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी सदस्यों के विरोध के साथ बीजेपी आंतरिक चुनौतियों का सामना कर रही है। केंद्र शासित प्रदेश में टिकट आवंटन को लेकर बीजेपी के भीतर असंतोष के बीच अमित शाह (Amit Shah) का यह दौरा काफी अहम है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी के पास एक नया पर्यटन केंद्र बनेगा। साथ ही घाटी में 5 लाख नौकरियां पैदा की जाएंगी। घोषणापत्र में कहा गया है कि जम्मू में पर्यटन केंद्र भी बनाए जाएंगे। साथ ही बीजेपी कश्मीरी पंडितों सहित विस्थापित समुदायों का कल्याण सुनिश्चित करेगी। घोषणापत्र के एक हिस्से में कहा गया है, "हम कश्मीरी पंडित समुदाय की सुरक्षित वापसी और पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए टीका लाल टपलू विस्थापित समाज पुर्नवास योजना (TLTVPY) शुरू करेंगे।"
अमित शाह ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा सुनिश्चित करेंगे। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आने पर 'मां सम्मान योजना (Maa Samman Yojana)' के तहत हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को प्रति वर्ष ₹18,000 देने का वादा किया है। साथ ही इसमें कहा गया है कि हम उज्ज्वला योजना के तहत प्रति वर्ष दो मुफ्त सिलेंडर देंगे। साथ ही कहा गया है कि प्रगति शिक्षा योजना के तहत हम कॉलेज के छात्रों को प्रति वर्ष यात्रा भत्ते के रूप में ₹3,000 प्रदान करेंगे।
घोषणापत्र की जानकारी देते हुए बीजेपी के पूर्व प्रमुख अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का पूरी तरह सफाया सुनिश्चित करेगी। गृह मंत्री ने क्षेत्र में आतंकवाद के उदय में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए श्वेत पत्र लाने का भी वादा किया।
शाह ने बताई सरकार की उपलब्धि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 6,000 करोड़ की लागत से दो एम्स, आईआईटी, आईआईएम, नीट, यूनानी अस्पताल कई सारे भवन और संस्थान उच्च शिक्षा के लिए यहां खोले हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 का ये कालखंड... जब जम्मू-कश्मीर और भारत का इतिहास लिखा जाएगा, जम्मू-कश्मीर को स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया जाएगा।
शाह ने कहा कि 2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा आतंकवाद और अलगाववाद की परछाईं रही। ये हमेशा जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करते रहे और सभी सरकारों ने एक प्रकार से तुष्टिकरण की पॉलिस्टिक्स से जम्मू-कश्मीर को डील किया।
उन्होंने कहा कि आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए।
गृह मंत्री ने कहा कि पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत तक... ये पूरा संघर्ष पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ाया। क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा।
शाह ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंदर लगभग 59 कॉलेजों को मान्यता मिली है। 30 कश्मीर डिविजन में और 29 जम्मू डिविजन में है। उन्होंने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत आओ स्कूल चलें अभियान हमने आगे बढ़ाया है। इसके तहत 45 अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित किए हैं।