Jammu-Kashmir Election Results 2024: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में उमर अब्दुल्ला को गुरुवार (10 अक्टूबर) को सर्वसम्मति से नेशनल कांफ्रेंस (NC) का विधायक दल का नेता चुन लिया गया। NC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को कहा, "पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमे उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया।" उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर आगे बढ़ने के लिए शुक्रवार (11 अक्टूबर) को चुनाव पूर्व गठबंधन के साझेदारों की बैठक होगी।
इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अपना नेता चुनने के लिए पार्टी के मुख्यालय नवा-ए-सुबह में बैठक की। विधायक दल का नेता ही संभवत: मुख्यमंत्री होगा। नेशनल कांफ्रेंस ने हाल में संपन्न चुनाव में 42 जबकि उसके गठबंधन साझेदारों कांग्रेस ने छह और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती
इस तरह 95 सदस्यीय विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है। विधायकों की बैठक पार्टी के अध्यक्ष और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के पिता फारूक अब्दुल्ला ने बुलाई थी।
JKNC के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं विधायक दल का मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करता हूं। फिलहाल कांग्रेस से बातचीत चल रही है ताकि उनका समर्थन मिले। जो 4 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन दे दिया है जिससे नेशनल कॉन्फ्रेंस की कुल संख्या 46 हो गई है।
उमर अब्दुल्ला ने जताया आभार
उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों को उन्हें अपना नेता चुनने के लिए गुरुवार को धन्यवाद दिया। अब्दुल्ला ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पत्रकारों से कहा, "जो फैसला किया गया है, उसके बारे में आप सभी को जानकारी है। NC विधायक दल की बैठक हुई, विधायक दल ने अपना नेता तय कर लिया है और मैं पार्टी विधायकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका दिया।"
उन्होंने कहा कि सात में से चार निर्दलीय विधायकों ने पार्टी को को समर्थन दे दिया है, जिससे पार्टी का विधानसभा में आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है। अब्दुल्ला ने कहा, "कांग्रेस के साथ बातचीत की जा रही है। उन्हें फैसला करने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है। जैसे ही वे हमें समर्थन पत्र देंगे, मैं सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा।"
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेकां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, पार्टी को 42 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, अपने सहयोगियों कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ वह विधानसभा में आसानी से बहुमत से आंकड़े तक पहुंच गई है। कांग्रेस को छह और माकपा को एक सीट मिली है। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में हुए थे। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को हुई थी।