Chunav Result 2024: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आखिरकार हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव नतीजों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत को संविधान की जीत बताया। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी हरियाणा के नतीजों का विश्लेषण कर रही है। रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से संपर्क करेगी। बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बाजी मार ली है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए बुधवार (9 अक्टूबर) को कहा कि अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में 'इंडिया गठबंधन' की जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।
राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, "जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया! प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है!" बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटों के साथ सरकार बनाने को तैयार है।
वहीं, राहुल गांधी ने हरियाणा रिजल्ट को लेकर कहा, "हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।" कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "सभी हरियाणावासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद।"
उन्होंने कहा कि हक, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखा जाएगा और लोगों की आवाज बुलंद करना जारी रहेगा। जून में लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हुई पहली बड़ी सीधी लड़ाई में सत्तारूढ़ पार्टी ने 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 48 सीट पर जीत दर्ज की। जबकि 2019 में उसे 41 सीट मिली थी। वहीं, कांग्रेस को 37 सीट पर संतोष करना पड़ा।
इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने केंद्र शासित प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां 42 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, उसकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी छह सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा BJP को 29 सीटें मिली है।