JK Polls 2024: 'मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन आतंकवादी फरमान जारी करते हैं' राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह

Jammu Kashmir Election: गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पर अनुच्छेद 370 की बहाली की बात करके “पाकिस्तान के एजेंडे” को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट देने का मतलब पड़ोसी देश को “करारा जवाब” देना होगा

अपडेटेड Sep 21, 2024 पर 10:35 PM
Story continues below Advertisement
JK Polls 2024: राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता 'मोहब्बत की दुकान' की बात करते हैं, लेकिन 'आतंकवादी फरमान' जारी करते हैं। शाह ने जम्मू कश्मीर के राजौरी के थानामंडी में एक रैली में कहा, “राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के साथ बातचीत का प्रस्ताव देकर आतंक का फरमान जारी करते हैं। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता, तब तक कोई बातचीत नहीं हो सकती।"

मंत्री ने 25 सितंबर को होने वाले जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण के लिए मेंढर, सुरनकोट, राजौरी और अखनूर में चुनावी रैलियों को भी संबोधित किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पर अनुच्छेद 370 की बहाली की बात करके “पाकिस्तान के एजेंडे” को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट देने का मतलब पड़ोसी देश को “करारा जवाब” देना होगा।


कांग्रेस को खुद पर शर्म आनी चाहिए: गृह मंत्री

शाह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के इस कथित बयान का जिक्र किया कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर उनके देश और NC-कांग्रेस गठबंधन की राय एक ही है। शाह ने कहा कि कांग्रेस को खुद पर शर्म आनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "अगर वे (NC-कांग्रेस गठबंधन) सत्ता में लौटते हैं, तो (जम्मू कश्मीर में) आतंकवाद वापस आ जाएगा।" उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को फिर से पनपने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, "यह चुनाव न केवल जम्मू-कश्मीर के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आजादी के बाद पहली बार दो झंडों और दो संविधानों के बिना चुनाव हो रहे हैं।" BJP नेता ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए अपना बलिदान दिया था।

अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है: अमित शाह

शाह ने कहा, “नेशनल कांफ्रेंस एक घोषणापत्र लेकर आई, जिसका कांग्रेस ने समर्थन किया। वे झंडे और अनुच्छेद 370 को बहाल करने, आतंकवाद को खत्म किए बिना पाकिस्तान के साथ बातचीत, नियंत्रण रेखा पर व्यापार को फिर से शुरू करने, पत्थरबाजों और आतंकवादियों की रिहाई की बात कर रहे हैं...क्या आप सहमत हैं?”

उन्होंने आरोप लगाया कि NC के घोषणापत्र में श्रीनगर की दो पहाड़ियों का नाम बदलने और आरक्षण खत्म करने की भी बात कही गई है।

शाह ने कहा, "राहुल बाबा, चाहे आप NC के एजेंडे से सहमत हों या नहीं हों, मैं आपको बता दूं कि अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है और इसे बहाल नहीं किया जा सकता।”

उन्होंने BJP उम्मीदवार मोहन लाल और पूर्व विधायक राजीव कुमार के समर्थन में आयोजित रैली में कहा, "मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि देश में केवल एक ही झंडा रहेगा और वह हमारा प्रिय तिरंगा है।"

पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरता है: शाह

मोहन लाल रिटायर पुलिस अधिकारी हैं, जो हाल में भाजपा में शामिल हुए हैं।

BJP के लिए वोट मांगते हुए शाह ने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल बढ़ेगा, महिलाओं के अधिकारों की रक्षा होगी और अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण सुनिश्चित होगा, भारत का भविष्य मजबूत होगा और जम्मू-कश्मीर में विकास को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा, “यह वोट पाकिस्तान को करारा जवाब होगा।”

इससे पहले मेंढर में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जम्म कश्मीर में सीमा पर शांति है, क्योंकि पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरता है और गोलीबारी करने की हिम्मत नहीं करेगा, क्योंकि वह अच्छी तरह जानता है कि भारत की प्रतिक्रिया से उसकी बंदूकें खामोश हो जाएंगी।

पहाड़ों में गोलीबारी की आवाज नहीं गूजने देगी सरकार

शाह ने कहा कि केंद्र ने युवाओं के हाथों में बंदूकें और पत्थरों की जगह पर लैपटॉप देकर आतंकवाद का सफाया कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू क्षेत्र के पहाड़ों में गोलीबारी की आवाज नहीं गूंजने देगी।

गृह मंत्री ने कहा, “हम लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा पर और बंकर बनाएंगे। मैं आपको 1990 के दशक में सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की याद दिलाना चाहता हूं... क्या आज भी सीमा पार से गोलीबारी हो रही है।”

उन्होंने पुंछ जिले में भाजपा उम्मीदवार मुर्तजा खान के समर्थन में चुनावी रैली में कहा, “पहले के शासक पाकिस्तान से डरते थे, लेकिन अब पाकिस्तान मोदी से डरता है। वे गोली चलाने की हिम्मत नहीं करते थे, लेकिन अगर वे ऐसा करेंगे तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”

शाह ने आरोप लगाया कि तीन परिवारों-गांधी, अब्दुल्ला और मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर को आतंकवाद की आग में धकेल दिया, जबकि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवाद को दफना दिया।

'J&K में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे': पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर भड़के पीएम मोदी

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 21, 2024 10:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।