हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बहुमत हासिल कर लिया था। इस बीच ज (28 नवंबर 2024) झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिनले वाला है। हेमंत सोरेन आज सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वो रांची में चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। इस बार हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें सीएम होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल होने जा रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। वहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए रांची में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। समारोह में बड़ी संख्या में समर्थकों के जुटने का अनुमान है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। शाम 4 बजे हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन ने इस बार के शपथग्रहण समारोह में पक्ष से लेकर विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है। इस शपथ ग्रहण समारोह के कारण जारी एक आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है।
रांची में स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दौरान रांची के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बुधवार को सीएम और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह आयोजित होने वाला हैं। जिस कारण जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि शहर में भारी भीड़ के चलते स्कूल बस से आने-जाने वाले स्कूली बच्चों को घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है। इस मामले में कई अभिभावकों ने फोन करके विद्यालय बंद रखने के अनुरोध किए हैं। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि 28 नवंबर को विद्यालय बंद रखने का कष्ट करें। ताकि छात्र-छात्राओं को जाम की स्थिति से बचाया जा सके।
अफसरों को हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। कल्पना सोरेन ने पति हेमंत सोरेन के साथ बुधवार की शाम समारोह स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से समारोह स्थल पर मंच निर्माण, साज-सज्जा, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत-सत्कार और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल तक आवागमन और पार्किंग की अच्छी व्यवस्था करें, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो।
शपथग्रहण समारोह में ये इन दिग्गजों को न्योता
हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण समारोह का न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, सुखविंदर सिंह सुक्खू, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती, उदय स्टालिन, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है।