झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूदा सरकार से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल को नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। राजभवन से निकलने के बाद झारखंड के CM और JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का ने बताया, ''28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।" उन्होंने आगे कहा, "आज हमने (INDIA) गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसी कड़ी में, हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मैंने उन्हें अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। इस दौरान कांग्रेस और RJD प्रभारी भी मौजूद थे...28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।"
हेमंत सोरेन ने कहा, "आज मैंने राज्यपाल को मौजूदा सरकार से इस्तीफा दे दिया है और अगली सरकार के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।"
इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना। इसके बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, हेमंत सोरेन ने गठबंधन सहयोगियों के समर्थन का पत्र राज्यपाल संतोष गंगवार को सौंपा। इसके बाद हेमंत सोरेन ने बताया राज्यपाल संतोष गंगवार ने हमें झारखंड में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया, शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे
झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में 56 सीट के साथ शानदार जीत दर्ज करते हुए सत्ता अपने पास बरकरार रखी।
JMM नीत गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीतीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को महज 24 सीट से संतोष करना पड़ा।
राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीट की जरूरत होती है। बीजेपी ने 21 सीट जीतीं और राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।
JMM ने 43 सीट पर चुनाव लड़ा और 34 सीट जीतीं, जो पार्टी की ओर से जीती गई अब तक की सबसे ज्यादा सीट संख्या है। कांग्रेस को 16 सीट, राजद को चार और भाकपा (माले) को दो सीट पर जीत मिली।