MP Election 2023: BJP ने 57 उम्मीदवारों की जारी की चौथी लिस्ट, सीएम शिवराज बुधनी से चुनाव लड़ेंगे

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों के लिए होने वाले चुनावों के वास्ते बीजेपी ने पहले तीन लिस्ट में 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होंगे और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे

MP Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 57 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। जबकि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार केंद्रीय मंत्रियों सहित कई दिग्गजों को उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

मध्य प्रदेश का शेड्यूल


निर्वाचन आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी।कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।

साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 114 सीटें जीती थीं और गठबंधन सरकार बनाई थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस चुनाव में 109 सीटें जीती थीं।

कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में विधायकों के एक गुट के विद्रोह के चलते कमलनाथ अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके और मार्च 2020 में उनके नेतृत्व वाली सरकार गिर गई। सिंधिया गुट के विधायकों के समर्थन से बाद में भाजपा सत्ता में लौटी और शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बने।

चुनावी मैदान में बीजेपी के दिग्गज

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ BJP ने अब तक तीन अलग-अलग सूचियों में 79 उम्मीदवारों की घोषणा की है और अब तक तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित कई सांसदों को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की है।

मध्य प्रदेश में अब तक मुख्य मुकाबला कांग्रेस और BJP के बीच रहा है। बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP) के साथ क्षेत्रीय दल गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी का भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में प्रभाव है। इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोंकने को तैयार है और उसने अब तक 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के दो प्रमुख सदस्य आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे मध्य प्रदेश चुनाव में गठबंधन सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।