MP Elections 2023: BJP ने 39 सीटों की पहली लिस्ट जारी की, सिंधिया के वफादार अदल सिंह कंसाना को मैदान में उतारा

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में BJP ने सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, चाचौड़ा से प्रियंका मीना, छतरपुर से ललिता यादव, जबलपुर पूर्व (SC) से आंचल सोनकर, पेटलावद से निर्मला भूरिया, झाबुआ (ST) से भानु भूरिया, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा और भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण को मैदान में उतारा है। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इतनी जल्दी घोषित करने से ये मालूम पड़ता है कि पार्टी आगामी पांच राज्यों के चुनावों को लेकर काफी गंभीर है।

अपडेटेड Aug 17, 2023 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
MP Elections 2023: BJP ने 39 सीटों की पहली लिस्ट जारी की

Madhya Pradesh Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election) के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। नई दिल्ली में हुई BJP केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के एक दिन बाद उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), राज्य के दूसरे प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।

मध्य प्रदेश में BJP ने सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, चाचौड़ा से प्रियंका मीना, छतरपुर से ललिता यादव, जबलपुर पूर्व (SC) से आंचल सोनकर, पेटलावद से निर्मला भूरिया, झाबुआ (ST) से भानु भूरिया, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा और भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण को मैदान में उतारा है।


उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इतनी जल्दी घोषित करने से ये मालूम पड़ता है कि पार्टी आगामी पांच राज्यों के चुनावों को लेकर काफी गंभीर है। ऐसे इसलिए भी क्योंकि इन विधानसभा चुनावों के 2024 के लोकसभा चुनावों का सेमी फाइनल भी माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं।

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव की तारीखों से महीनों पहले ही BJP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

BJP सिर्फ मध्य प्रदेश में सत्ता में है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए सघन अभियान चला रही है।

2018 में BJP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस की 68 सीटों के मुकाबले केवल 15 सीटें जीती थीं, जबकि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की 114 सीटों के मुकाबले उसकी सीटों की संख्या 109 थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 17, 2023 6:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।