मध्य प्रदेश चुनाव 2023: 'पंजाब में आतंकवाद का जनक...' इंदौर में लगे कमल नाथ के खिलाफ पोस्टर, कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यादव ने कहा, "इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस पार्टी से निष्कासित बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने मिलकर शहर के बड़ा गणपति इलाके में नगर निगम की टीम से ये पोस्टर लगवाया है।" उन्होंने कहा, "इस इलाके में पुलिस चेकिंग प्वाइंट भी है, लेकिन यहां पोस्टर रात में करीब 3 बजे लगाया गया है।" नेता ने विधानसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बल की तैनाती की भी मांग की

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
मध्य प्रदेश चुनाव 2023: 'पंजाब में आतंकवाद का जनक...' इंदौर में लगे कमल नाथ के खिलाफ पोस्टर

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर इंदौर में अपनी पार्टी के नेता कमल नाथ (Kamal Nath) के खिलाफ पोस्टर लगाने का आरोप लगाया। मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने इस घटना के संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नगर निगम ने पोस्टर हटा दिया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यादव ने कहा, "इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस पार्टी से निष्कासित बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने मिलकर शहर के बड़ा गणपति इलाके में नगर निगम की टीम से ये पोस्टर लगवाया है।"

उन्होंने कहा, "इस इलाके में पुलिस चेकिंग प्वाइंट भी है, लेकिन यहां पोस्टर रात में करीब 3 बजे लगाया गया है।" नेता ने विधानसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बल की तैनाती की भी मांग की।


बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भले ही पोस्टर में जो बताया गया था वो सही था, लेकिन न तो उन्होंने और न ही उनकी पार्टी ने ये पोस्टर लगाया था।

MP Election: एमपी में शिवराज सिंह चौहान नहीं, PM मोदी की लोकप्रियता से है कांग्रेस की असल लड़ाई

सलूजा ने कहा, “हालांकि ये सच है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के जनक के रूप में कमल नाथ का नाम आता है और पोस्टर पर जो कुछ भी लिखा है वो सही है। भारतीय जनता पार्टी गंदी राजनीति में विश्वास नहीं करती है। कांग्रेस इस तरह की गंदी राजनीति करती है। यह कांग्रेस की गुटबाजी है। कांग्रेस में कई समूह हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिला, उन्होंने ऐसे पोस्टर लगाए हैं और बीजेपी को बदनाम कर रहे हैं।"

नेता ने कहा, "आजकल CCTV का जमाना है, फुटेज भी निकलेगा और सबूत भी मिलेंगे..."

एमपी के इंदौर में बुधवार को कांग्रेस नेता को बदनाम करने वाला ये पोस्टर देखा गया। इसमें लिखा था, "पंजाब में आतंकवाद के जन्मदाता कमलनाथ क्या अगला मुख्यमंत्री बनने के लायक हैं?"

इससे पहले सितंबर में, भोपाल में कमल नाथ को "भ्रष्टाचार का राक्षस" बताने वाले पोस्टर लगाए गए थे। बस स्टॉप और दूसरी जगहों पर लगाए गए इन पोस्टरों की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।