MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। ऐसे में राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा (BJP) और कांग्रेस सूबे को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। जहां बीजेपी ने राज्य में उम्मीदवारों की चार लिस्ट पहले ही जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस की अभीतक एक भी लिस्ट जारी नहीं हुई है। हालांकि अब ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस 15 अक्टूबर यानी रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा था कि राज्य में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट नवरात्रि के दिन जारी की जाएगी। 15 अक्टूबर, रविवार यानी आज देश भर में नवरात्रि की शुभ शुरुआत हो रही है।
क्या कहा था कमलनाथ ने
मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की सूची को लेकर हाल ही में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमीशन (CEC) की एक बैठक भी हुई थी। बैठक के खत्म होने के बाद उसमें शामिल नेताओं ने बताया था कि कांग्रेस नवरात्रि के पहले दिन अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। वहीं इस पर राज्य के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना था कि उम्मीदवरों की लिस्ट का मामला अभी स्क्रीनिंग कमेटी के पास है। हम इस पर फिर से चर्चा करेंगे। अभी 8 सीटों पर चर्चा हुई है। इस पर एक और मीटिंग फिर से होगी।
कमलनाथ ने कहा बीजेपी करती है झूठे वादे
पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को भी खूब जम कर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के झूठे वादों से ऊब गई है। वहीं उन्होंने कहा था कि हम श्राद्ध पक्ष के बाद अपनी लिस्ट को जारी करेंगे। हम इस रफ्तार से चल रहे हैं कि 15 तारीख तक इसका ऐलान कर सकें। लिस्ट पर पार्टी में जितनी चर्चा हो उतना अच्छा है। वहीं एमपी के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा था कि लिस्ट को लेकर काफी चर्चा हुई है। अभी और चर्चा की जाएगी। भाजपा में आपसी गुटबाजी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।