Rajsthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों की ओर से चुनावी वादों की बौछार देखने को मिल रही है। सत्ताधारी कांग्रेस से लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी तक सभी मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम योजनाओं, घोषाणाओं और चुनावी वादों का सहारा ले रही हैं। हालांकि राज्य में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद अब योजनाओं के शिलान्यस या उद्घाटन पर रोक लग गई है। हालांकि चुनावी वादे अभी भी जारी हैं। आइए जानते हैं कि राजस्थान में कड़े मुकाबले की संभावना के बीच कांग्रेस और बीजेपी ने जनता से क्या वादे किए हैं या उनके लिए क्या स्कीमें लॉन्च की हैं।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस साल की शुरुआत में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआती की थी। इसके तहत प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये तक का बीमार कवर दिया जा रहा। इस स्कीम को स्वास्थ्य के अधिकार नियम के तहत और मजबूती दी गई है, जिसके तहत सभी सरकासी सुविधाओं में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देना का वादा किया गया है।
बिजली: कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट तक फ्री बिजली और किसानों को 2,000 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया है।
राशन: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अशोक गहलोत ने राशन की दुकानों के जरिए एक करोड़ से अधिक लोगों को दाल, चीनी, नमक और तेल वाले मुफ्त पैकेट देने के लिए मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की थी। अप्रैल से सरकार 'मंहेागई राहत कैंप' भी चला रही है, जहां लोग एक साथ 10 कल्याणकारी योजनाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
स्मार्टफोन: अशोक गहलोत सरकार ने अगस्त में महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन देने के लिए इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शुरुआत की थी। फोन के साथ तक 3 साल तक मुफ्त इंटरनेट भी दिया जाएगा। सरकार ने एक महीने में 40 लाख स्मार्टफोन वितरित करने का दावा भी किया है।
गिग वर्कर्स: बीते जुलाई में सरकार विधानसभा ने गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स वेलफेयर बिल पेश किया था। इसके तहत गिग वर्कर्स को उनके किए काम के ट्रांजैक्शन वैल्यू के प्रतिशत के रूप में कंपनियों की ओर से भुगतान वाले एक फंड की स्थापना का प्रस्ताव है, जिसकी मदद से गिग वर्कर्स को समाजिक सुरक्षा दी जाएगी। 5 अक्टूबर को, गहलोत सरकार ने गिग वर्कर्स के खाते में 5,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान की घोषणा की थी।
BJP का फोकस अभी तक मुख्य रुप से केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों पर हैं। पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ जिले में 2 अक्टूबर की अपनी रैली में इसी बात पर जोर देते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो हर गरीब परिवार को पक्का घर और एक नल कनेक्शन मिलेगा।
पीएम मोदी ने हाल में कई चुनावी राज्यों का दौरा किया और वहां विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने राजस्थान के 2 दौरे किए थे। इस दौरान उन्होंने करीब 10,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया। इसमें एक AIIMS हॉस्पिटल, जोधपुर में एक नया एयरपोर्ट टर्मिनल, राज्य में 3,000 करोड़ रुपये की सड़क विकास परियोजनाएं, 4,500 करोड़ रुपये की मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन और आबू रोड में एक LPG प्लांट आदि शामिल हैं।