MP Election 2023: 'गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए, अपने लिए एक नहीं बनाया', मध्य प्रदेश में बोले PM मोदी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले सतना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं, लेकिन उन्होंने 'अपने लिए एक भी घर नहीं बनाया है

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: 'गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए, अपने लिए एक नहीं बनाया', मध्य प्रदेश में बोले PM मोदी

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मतदाताओं का हर एक वोट 'त्रिशक्ति' से भरा है, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बनाने में, केंद्र में प्रधानमंत्री को मजबूत करने में और प्रदेश में 'भ्रष्ट' कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने में मदद करेगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले सतना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं, लेकिन उन्होंने 'अपने लिए एक भी घर नहीं बनाया है।'

मोदी ने कहा, "आपका एक वोट BJP को मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बनाने में मदद करेगा। आपका वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा और प्रदेश में भ्रष्ट कांग्रेस को सत्ता से सौ मील दूर भी रखेगा। यानी एक वोट, तीन चमत्कार, ये त्रिशक्ति की तरह है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में उनकी सरकार बनने के बाद, कांग्रेस के समय से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लगभग 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटा दिया है।


मोदी ने कहा कि इसलिए कांग्रेस के नेता इन दिनों उन्हें गालियां दे रहे हैं, क्योंकि उनकी सरकार का यह कदम उन पर भारी पड़ा है। उन्होंने कहा, "इस तरह सरकार ने लोगों के 2.75 लाख करोड़ रुपए बचाए हैं।"

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, "मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने की चर्चा होती है। पूरे देश में खुशी की लहर है।"

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ''हमने नया संसद भवन बनवाया है, तो 30,000 पंचायत भवन भी बनवाए हैं। मुझे खुशी है कि BJP की डबल इंजन सरकार के कारण मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है, जहां लाखों गरीबों के लिए घर बनाए गए।" उन्होंने कहा कि सतना में भी गरीबों को 1.32 लाख आवास मिले हैं।

MP Election: एमपी में शिवराज सिंह चौहान नहीं, PM मोदी की लोकप्रियता से है कांग्रेस की असल लड़ाई

मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए Covid-19 संकट के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को दिसंबर के बाद अगले पांच साल तक बढ़ाने का संकल्प लिया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का संदर्भ देते हुए, कमलनाथ की कथित टिप्पणी 'कपड़े फाड़ो' को लेकर मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में व्यस्त हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, "दोनों नेता अपने समर्थकों से एक-दूसरे के 'कपड़े फाड़ने' के लिए कह रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि वे (कमलनाथ और दिग्विजय सिंह) इस जुगत में हैं कि तीन दिसंबर (मतगणना वाले दिन) को हार मिलने के बाद किसका बेटा मप्र कांग्रेस की कमान संभालेगा। "वे अपने बेटों को ‘सेट’ करने के लिए मध्य प्रदेश को ‘अपसेट’ कर रहे हैं।’’

अपने संबोधन से पहले मोदी ने, सतना के भजन बजाने वाले एक संगीत समूह की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह संगीत की धुनों की ताकत है, जो बंदूक की नलियों से बने वाद्य यंत्र से निकल रही है।"

उन्होंने कहा कि जब दुनिया संकट से घिरी हुई है, चारों ओर बम और बंदूकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं तब भारत जैसे देश आज दुनिया में अपने विचार का प्रभाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।