MP Election 2023: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है। रविवार को मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान अखिलेश यादव कांग्रेस को धोखा देने वाली पार्टी बता दिया। अखिलेश ने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि कांग्रेस को भी वोट मत देना, ये बहुत चालू पार्टी है। सपा प्रमुख ने कहा कि वोटों की खातिर कांग्रेस जाति आधारित जनगणना कराना चाहती है। बता दें कि पिछले कुछ समय से अखिलेश यादव कांग्रेस पर हमलावर हैं। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक सार्वजनिक रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "अगर आपको राशन के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है तो आप बीजेपी को वोट क्यों देंगे? कांग्रेस को भी वोट मत देना...बहुत चालू पार्टी है है। सावधान रहोगे की नहीं रहोगे...अगर कांग्रेस हमें धोखा दे सकती है, तो आप लोग क्या हो...कांग्रेस वोटों की खातिर जाति आधारित जनगणना चाहती है।" उन्होंने आगे कहा, "एक तरफ वे (PM मोदी) कह रहे हैं कि गरीबी कम हो रही है और दूसरी तरफ ये कह रहे हैं कि राशन 5 साल और बढ़ेगा... ये ऐसा इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि ये लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं...।"
सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी का काम करने का तरीका अलग है वो लूट पर भरोसा करते हैं। ये लोकतंत्र पर नहीं लूटतंत्र पर भरोसा करते हैं, चाहे वो उत्तर प्रदेश हो या दूसरे प्रदेश हो। इनकी सरकार नहीं थी लेकिन न जाने इन्होंने विधायकों को कौन सा प्रसाद दिया कि विधायक कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के संग चले गए। उन्होंने कहा कि अगर हम मध्य प्रदेश के आंकड़े देखे जो होम मिनिस्ट्री ने जमा किए हैं तो सबसे ज्यादा पीड़ित कोई है यहां तो हमारी माताएं बहने, जिसमें दलित और आदिवासी ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा असुरक्षित देश में महिलाएं बहन बेटियां कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में हैं। उनकी सुरक्षा के लिए हम लोगों ने 1090 की मदद दी थी।
अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई शहीद हो जाए तो क्या पूरे सम्मान के साथ पहुंचता है घर पर? जो अग्निवीर व्यवस्था है इसमें अगर कोई शहीद हो जाएगा तो नौजवान को सम्मान नहीं मिलेगा, ना मदद मिलेगी ना शाहिद का दर्जा मिलेगा। और ये सरकार कहती है हम राष्ट्रभक्त है, ऐसी सरकार जो फौज की आधी अधूरी नौकरी दे रही है बताओ आप उसको राष्ट्रवादी बोलोगे?
उन्होंने कहा कि जहां पर प्रधानमंत्री कह रहे थे 13 करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर हो गए हैं उस होटल में काली दाल एक प्लेट लोगे तो 1000 की पड़ेगी, वहां 400 रुपए की एक रोटी मिलेगी, बताओ ऐसे लोगों पर आप भरोसा करोगे? फिर कहते हैं कि जो हम खाना बांट रहे हैं वो अगले 5 साल बाटते रहेंगे, तो 13 करोड़ वाली बात मान ले या वो राशन वाली बात मान ले?
अखिलेश ने कहा कि इस देश में जातीय जनगणना को रोका किसी ने तो कांग्रेस पार्टी है और मंडल कमीशन की सिफारिश को भी रोक कर रखा तो कांग्रेस पार्टी ने, उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है। जातीय जनगणना का जो सवाल उठा है उसका चमत्कार देखिए कांग्रेस कह रही है जातीय जनगणना होनी चाहिए वहीं बीजेपी जो पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ रही वो भी आज जातीय जनगणना की बात कर रही है। चुनाव आ गया है PDA की ताकत को वो समझ गए हैं।