MP Election 2023: आलोट से टिकट कटने पर पूर्व सांसद ने छोड़ी कांग्रेस, अब निर्दलीय बन कर लड़ेंगे त्रिकोणीय मुकाबला

MP Election 2023: नतीजतन कुल 2.23 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला तय हो गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आलोट क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक मनोज चावला को टिकट दिया है, जबकि BJP उम्मीदवार के तौर पर चिंतामणि मालवीय मैदान में हैं। मालवीय उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं

अपडेटेड Nov 03, 2023 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: आलोट से टिकट कटने पर पूर्व सांसद ने छोड़ी कांग्रेस

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Assembly Elections) में टिकट नहीं मिलने पर पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। हालांकि, गुड्डू ने पार्टी से बगावत करके रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहले ही पर्चा भर दिया। नतीजतन कुल 2.23 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला तय हो गया है।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आलोट क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक मनोज चावला को टिकट दिया है, जबकि BJP उम्मीदवार के तौर पर चिंतामणि मालवीय मैदान में हैं। मालवीय उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं।

विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का बृहस्पतिवार को आखिरी दिन था, लेकिन आलोट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर चुके 63 साल के गुड्डू ने कदम पीछे खींचने से इनकार कर दिया।


उन्होंने न्यूजे PTI से कहा, "मुझे कांग्रेस छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।"

गुड्डू ने उन्हें आलोट से कांग्रेस का टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर सीधा हमला बोला।

MP Election 2023: क्या बुधनी के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा ठोक पाएंगे 'मामा' शिवराज चौहान

उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं का ध्यान केवल अपने बेटों और चाटुकारों को आगे बढ़ाने पर है और उन्होंने इस धुन में टिकटों का आपसी बंटवारा करते हुए सूबे में पार्टी की बलि दे दी है।

गुड्डू, आलोट के विधायक और उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं।

वह प्रदेश के 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों से चंद रोज पहले अपने पुत्र अजीत बौरासी के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के पाले में चले गए थे। हालांकि, मार्च 2020 में कमलनाथ सरकार के पतन के बाद उन्होंने नवंबर 2020 में इंदौर जिले के सांवेर से उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में वापसी कर ली थी।

गुड्डू को इस उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट के हाथों 53,264 वोट से हार का सामना करना पड़ा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।