MP Election 2023: चुनाव आते ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर तीखे जुबानी हमले करने लगते हैं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो जाता है। चुनावी दौर में ये सब आम है। लेकिन कई बार ये बयानबाजी कुछ ज्यादा ही गंभीर भी हो जाती है। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश ) से भी सामने आया है, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) की सरकार अगर आई, तो वो राज्य में महिलाओं का बिंदी और चूड़ी पहनना भी मुश्किल कर देगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ये बयान सोमवार को सागर जिले के सुरखी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके गठबंधन ने सनातन धर्म का अपमान किया है। उठाकर फेंक दो कांग्रेस को। हमारे धर्म का अपमान करने वाली पार्टी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
इतना ही नहीं उन्होंने ये आरोप लगाए कि कांग्रेस की सरकार आने पर भजन, रामायण पाठ, गीता पाठ, गणेश उत्सव तक नहीं होंगे।
अपने संबोधन में CM शिवराज ने कहा, "याद रखना मेरी बहनों ये कांग्रेस अगर आ गई, तो बिंदी और चूड़ी पहनना भी मुश्किल कर देगी। भजन नहीं होंगे, रामायण पाठ नहीं होंगे। गीता नहीं होगी। गणेश उत्सव नहीं होगा। ये कैसी इंडी है? ये कैसी कांग्रेस है?"
वहीं सनातन धर्म वाले विवाद पर भी मुख्यमंत्री ने विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को घेरा और कहा, "एक गठबंधन बन गया। नाम रख दिया I.N.D.I.A. अरे कोई नाम रखने से इंडिया हो जाता है क्या? इंडी गठबंधन और गठबंधन में कैसे-कैसे लोग शामिल हैं।"
'उठाकर फेंक दो कांग्रेस को'
उदयनिधि के विवादित बयान का जिक्र करते हुए शिवराज ने कहा, "इंडी गठबंधन में कैसे-कैसे लोग शामिल हैं। एक कहता है कि ये सनातन धर्म, ये तो डेंगू, मलेरिया है। इसको खत्म कर देना चाहिए। इस कांग्रेस और उसके गठबंधन ने सनातन धर्म का अपमान किया है। आपसे मैं पूछ रहा हूं, क्या अपना सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है, न कोई अंत है। सालों से चला आ रहा है। सनातन धर्म का अपमान सहन करोगे क्या? ये हमारी आस्था पर चोट कर रहे। ये हमारे धर्म पर हमला कर रहे।"
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेकर एमपी के मुख्यमंत्री ने पूछा, "मैडम सोनिया गांधी जवाब देना पड़ेगा तुम्हें। क्या तुम भी सनातन धर्म को खत्म करना चाहती हो? राहुल गांधी को जवाब देना पड़ेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं मध्यप्रदेश की जनता से अपील और आह्वान करता हूं, उठाकर फेंक दो कांग्रेस को, हमारे धर्म का अपमान करने वाली पार्टी हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
शिवराज चौहान सागर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए थे। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजद थे। खट्टर ने शिवराज सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि आज MP हरियाणा के बराबर अनाज पैदा कर रहा है।