MP Election 2023: 'कांग्रेस के दलदल में फंस गया है I.N.D.I.A. गठबंधन', शिवराज ने प्रियंका गांधी से पूछा तीखा सवाल

MP Election 2023: चुनाव प्रचार के सिलसिले में सिंगरौली पहुंचे चौहान ने पत्रकारों से कहा कि आज श्रीमती वाड्रा मध्यप्रदेश आ रही हैं। उनसे कुछ सवाल पूछने हैं। विपक्षी दलों का I.N.D.I.A. गठबंधन बना, जिसमें समाजवादी पार्टी (SP) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी है। शिवराज ने कहा कि दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती, ये दल आपस में ही लड़ रहे हैं

अपडेटेड Nov 06, 2023 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी को कमलनाथ ने झूठ बता दिया कि उनकी उम्र 72 साल है

Madhya Pradesh Assembly elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के निशाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आ गई हैं। शिवराज ने मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछा है कि 'I.N.D.I.A.' गठबंधन के लोगों की दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती क्यों हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता ने प्रियंका से पूछा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी दलदल क्यों बन गई है, जिसमें I.N.D.I.A. गठबंधन ही धंस गया।

चुनाव प्रचार के सिलसिले में सिंगरौली पहुंचे चौहान ने पत्रकारों से कहा कि आज श्रीमती वाड्रा मध्यप्रदेश आ रही हैं। उनसे कुछ सवाल पूछने हैं। विपक्षी दलों का I.N.D.I.A. गठबंधन बना, जिसमें समाजवादी पार्टी (SP) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी है। शिवराज ने कहा कि दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती, ये दल आपस में ही लड़ रहे हैं। बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन की प्रमुख सहयोगी सपा और आप मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।

सीएम ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कल कहा कि कांग्रेस तो चालू पार्टी है। यह लोगों को ठगती है इस पर भरोसा करके हमने गलती की। I.N.D.I.A. गठबंधन वाले लोग ही कांग्रेस के बारे में कह रहे हैं कि कांग्रेस भरोसा करने लायक पार्टी नहीं है।


शिवराज ने कहा कि अखिलेश यादव ये भी कह रहे हैं कि 80 साल के आदमी किसी को क्या पहचानेंगे। उन्हें तो कमलनाथ की उम्र पर ही संदेह है। राहुल गांधी को कमलनाथ ने झूठ बता दिया कि उनकी उम्र 72 साल है। अखिलेश यादव कह रहे हैं कि कमलनाथ 80 साल के आदमी हैं। अब कमलनाथ सही उम्र तो बताएं कि उनकी सही उम्र क्या है?

उन्होंने कहा कि प्रियंका वाड्रा इस बात का भी जवाब दें कि कांग्रेस ऐसा दलदल क्यों बन गई है जिसमें I.N.D.I.A. गठबंधन ही धंस गया है। जब कोई कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर रहा है तो प्रदेश कैसे भरोसा करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि बीजेपी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि दे रही है।, कांग्रेस ने तो वादा खिलाफी करते हुए किसानों का कर्ज भी माफ नहीं किया।

ये भी पढ़ें- 'छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने मुझे दुबई जाने की सलाह दी थी', महादेव ऐप के आरोपी का सनसनीखेज दावा

शिवराज ने कहा, ''गठबंधन के साथी केवल कांग्रेस को कोस रहे हैं और कह रहे हैं कि यह विश्वसनीय पार्टी नहीं है।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलदल में बदल गई है और I.N.D.I.A. गठबंधन इसमें फंस गया है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।