MP Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के एक बयान पर सियारी पारा बढ़ता दिख रहा है। कमलनाथ ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए बीजेपी (BJP) अकेले श्रेय नहीं ले सकती हैं और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि विवादित स्थल पर बने अस्थायी राम मंदिर का ताला राजीव गांधी ने खुलवाया और इस इतिहास को नहीं भूला जाना चाहिए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "राम मंदिर (अयोध्या में) किसी एक पार्टी या व्यक्ति का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का है। बीजेपी राम मंदिर को अपनी संपत्ति समझकर हड़पना चाहती है... वे सरकार में थे, उन्होंने इसे बनाया। अपने घर से तो बनाया नहीं है। सरकार के पैसे से बनाया है।"
कमलनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। कमलनाथ के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तक की तीखी प्रतिक्रिया आई है।
अमित शाह ने कहा, ""हमने कभी राम मंदिर का श्रेय नहीं लिया। हम केवल लोगों को साथ लेकर चलेंगे। कमल नाथ राजीव गांधी को इसका कैसे श्रेय दे रहे हैं?" वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें "चुनावी हिंदू" बताया।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, "इन दिनों मध्य प्रदेश में चुनावी हिंदू घूम रहे हैं। कोई हनुमान भक्त बन गया है, कोई हिंदू धर्म की बात करता है। सवाल ये है कि आप हिंदू हैं या नहीं?" प्रसाद ने साथ ही यह भी पूछा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कमलनाथ अभी तक कभी अयोध्या क्यो नहीं गए हैं?
बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस-बीजेपी की बराबर भूमिका: ओवैसी
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS के बराबर भूमिका थी... कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं... अब, हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे। जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाएं, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी।"
हालांकि AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "कोई कुछ भी कहे, मुझे जो कहना था मैंने कह दिया कि राम मंदिर हमारे देश के हर व्यक्ति का है।"