मध्य प्रदेश में रोड शो की राजनीति, कांटे की टक्कर वाली सीटों पर गांधी भाई-बहन का मुकाबला कर रहे PM मोदी और अमित शाह

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इन चुनावों में मंगलवार को अपने एकमात्र रोड शो के लिए इंदौर को चुना, जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1.5 Km की यात्रा की। ये वो प्रतिष्ठित सीट है, जहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के बीच कड़ी टक्कर है

अपडेटेड Nov 14, 2023 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में रोड शो की राजनीति

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में इंदौर, जबलपुर और भोपाल, BJP और कांग्रेस दोनों दलों के बड़े रोड शो (Road Show) के लिए आकर्षण के केंद्र रहे। यहां दोनों खेमों के शीर्ष नेता तीन शहरी केंद्रों में कुछ करीबी मुकाबले वाली सीटों पर एक-दूसरे को टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इन चुनावों में मंगलवार को अपने एकमात्र रोड शो के लिए इंदौर को चुना, जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1.5 Km की यात्रा की।

ये वो प्रतिष्ठित सीट है, जहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के बीच कड़ी टक्कर है।

उधर प्रियंका गांधी पिछले हफ्ते इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र में शुक्ला के लिए रोड शो भी कर चुकी हैं। पीएम ने इंदौर-1 सीट पर 'बड़ा गणपति' मंदिर से रोड शो शुरू किया और इंदौर-3 और इंदौर-4 की दो और सीटों को कवर करते हुए इसे 'देवी अहिल्या' प्रतिमा पर खत्म किया। संयोग से, राहुल गांधी ने 2018 के राज्य चुनावों में भी इंदौर में एक बड़ा रोड शो किया था।


जबलपुर बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच ऐसे प्रतिस्पर्धी रोड शो का एक और प्रमुख स्थान बन गया। राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते जबलपुर में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, मुख्य रूप से जबलपुर (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र में, जहां कांग्रेस के दो बार के मौजूदा विधायक और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, जबलपुर के BJP सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ कड़ी टक्कर में हैं, जो अब जबलपुर (पश्चिम) की विधायक सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

Assembly Elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को आदिवासी समूहों के कमजोर तबकों के लिए स्कीम करेंगे लॉन्च 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जबलपुर (पश्चिम) सीट पर प्रचार किया, जहां उन्होंने कल खत्म होने वाले चुनाव प्रचार से पहले राकेश सिंह के लिए एक रैली और एक रोड शो निकाला।

इस चुनावी मौसम में हाई-प्रोफाइल रोड शो का एक दूसरी लोकेशन पुराना भोपाल रही, जहां राहुल गांधी ने सोमवार को एक बड़ा रोड शो निकाला, जिसमें भोपाल (उत्तर) और भोपाल (मध्य) की दो पुरानी भोपाल सीटों को कवर किया गया।

ये राज्य की एकमात्र दो सीटें हैं, जहां कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार दिए हैं और दोनों निकटवर्ती सीटें अल्पसंख्यक बहुल हैं। भोपाल (उत्तर) सीट पर 1998 से कांग्रेस के आरिफ अकील जीतते रहे हैं और इस बार उनके बेटे आरिफ अकील कांग्रेस से चुनाव मैदान में हैं।

भोपाल (मध्य) से कांग्रेस के मौजूदा विधायक आरिफ मसूद फिर से मैदान में हैं। बीजेपी यहां लड़ाई तो लड़ रही है, लेकिन इन सीटों पर कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।