Credit Cards

महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत कैसे बनी अदाणी के 3 अरब डॉलर के धारावी प्रोजेक्ट के लिए राहत?

Dharavi Redevelopment Project: धारावी स्लम के रीडेवलपमेंट का कॉन्ट्रैक्ट अदाणी ग्रुप ने साल 2022 में जीता था। धारावी में लगभग 10 लाख लोग रहते हैं, लेकिन लगभग 7 लाख लोगों को इसी एरिया में नए मुफ्त फ्लैट्स के लिए पात्र माना गया है। धारावी झुग्गी बस्ती में चमड़े की टेनरियों, मिट्टी के बर्तनों सहित विभिन्न क्षेत्रों में हजारों उद्यम चलते हैं

अपडेटेड Nov 23, 2024 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
मुंबई की धारावी स्लम, एशिया की सबसे बड़ी स्लम्स में से एक है।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शि‍वसेना (एकनाथ शिंदे) की महायुति की भारी जीत होने जा रही है। इस प्रचंड जीत से अदाणी समूह के 3 अरब डॉलर के धारावी प्रोजेक्ट को राहत मिली है। प्रोजेक्ट के तहत मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी को विश्वस्तरीय जिले के रूप में रीडेवलप किया जा रहा है। मुंबई की धारावी स्लम, एशिया की सबसे बड़ी स्लम्स में से एक है।

विपक्षी दल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने सत्ता में आने पर धारावी के रीडेवलपमेंट के लिए अदाणी समूह को दी गई सारी जमीन वापस लेने और इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से रद्द करने का वादा किया था। अगर ऐसा होता तो यह अदाणी समूह के लिए एक बड़ा झटका होता। लेकिन अब चूंकि महायुति ही सत्ता में रहने वाली है तो ग्रुप अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर राहत की सांस ले सकता है।

चुनाव परिणामों के अनुसार, बीजेपी और उसके सहयोगी दल शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से तीन-चौथाई से अधिक सीटें जीत ली हैं।


7 लाख लोगों को ​मुफ्त मिलेंगे 350 वर्ग फुट तक के फ्लैट

अदाणी की योजना 620 एकड़ के प्राइम लैंड को एक शानदार शहरी केंद्र में बदलने की है। यह जमीन न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के आकार का लगभग तीन चौथाई है। घनी आबादी वाला यह इलाका मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक स्थित है। खुले सीवर और साझा शौचालयों वाली जर्जर झुग्गियों में रहने वाले लगभग 7 लाख लोगों को 350 वर्ग फुट तक के फ्लैट मुफ्त दिए जाने हैं।

Maharashtra Results 2024 Live

धारावी का रीडेवलपमेंट क्यों बना राजनीतिक मुद्दा

धारावी के रीडेवलपमेंट का मामला राजनीतिक रूप से इसलिए गरमा गया था क्योंकि विपक्ष ने आरोप लगाया था कि अदाणी ग्रुप को इस कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने में राज्य सरकार से अनुचित लाभ मिला। हालांकि समूह ने सरकार के पक्षपात के जरिए फायदा उठाने से इनकार किया है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बार-बार धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के मुद्दे को उठाया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर अदाणी जैसे दोस्तों को समृद्ध करने का आरोप लगाया है।

धारावी में लगभग 10 लाख लोग रहते हैं, लेकिन लगभग 7 लाख लोगों को इसी एरिया में नए मुफ्त फ्लैट्स के लिए पात्र माना गया है। निवासी परिभाषा के अनुसार, धारावी के पात्र निवासियों के पास 1 जनवरी 2000 से पहले इस क्षेत्र में रहने का सबूत होना जरूरी है। बाकी लोगों को शहर के दूसरे इलाकों में घर मिलेंगे। इस प्रस्ताव का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया क्योंकि वे चाहते हैं कि किसी भी निवासी या कारोबार के मालिक को बेघर न किया जाए। धारावी झुग्गी बस्ती में चमड़े की टेनरियों, मिट्टी के बर्तनों सहित विभिन्न क्षेत्रों में हजारों उद्यम चलते हैं।

'नतीजे पूरी तरह अप्रत्याशित और समझ से परे; यह लहर नहीं, बल्कि सुनामी थी', महायुति की प्रचंड जीत पर उद्धव ठाकरे

मतदान से कुछ सप्ताह पहले महाराष्ट्र सरकार ने धारावी के रीडेवलपमेंट के लिए 256 एकड़ सॉल्ट-पैन जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। सॉल्ट-पैन जमीन को केंद्र सरकार से खरीदा जाना है और महाराष्ट्र सरकार को लीज पर दिया जाना है। महाराष्ट्र सरकार, धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ​ मिलकर प्रोजेक्ट को इंप्लीमेंट कर रही है। इस कंपनी में अदाणी समूह की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।