महाराष्ट्र मंत्रिमंडल फाइनल करने दिल्ली में हैं CM देवेंद्र फडणवीस, BJP के पास ही रहेगा गृह मंत्रालय, ये फॉर्मूल हुआ तय

Maharashtra Cabinet: यह खबर तब सामने आई, जब बुधवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और BJP प्रमुख जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके घर पर मुलाकात की। फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और कहा कि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं

अपडेटेड Dec 12, 2024 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल फाइनल करने दिल्ली में हैं CM देवेंद्र फडणवीस, PM मोदी से की मुलाकात

महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर सस्पेंस जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि सूत्रों ने बताया कि महायुति सहयोगियों ने कैबिनेट का एक नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है। बीजेपी गृह विभाग अपने पास रख सकती है, जिसे लेकर शिवसेना के साथ गतिरोध चल रहा था। शिंदे खेमा गृह मंत्रालय अपने पास चाहता था, क्योंकि एकनाथ शिंदे को नई सरकार में मुख्यमंत्री पद से हटाकर उप मुख्यमंत्री बना दिया गया है।

यह खबर तब सामने आई, जब बुधवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और BJP प्रमुख जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके घर पर मुलाकात की। फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और कहा कि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।

पोर्टफोलियो बंटवारे फॉर्मूला क्या है?


CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया, महायुति के तीन नेता - फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार - पोर्टफोलियो आवंटन के एक नए फॉर्मूले पर सहमत हुए हैं, जिसके अनुसार बीजेपी के पास 20 विभाग होंगे, और शिवसेना और NCP के पास 10-10 मंत्रालय होंगे।

सूत्रों ने CNN-News18 को बताया, “बीजेपी अपने मौजूदा मंत्रियों को विभाग सौंपने की योजना बना रही है। NCP भी अपने पुराने मंत्रियों पर भरोसा जता सकती है। हालांकि, शिवसेना (शिंदे खेमा) नए चेहरों को मंत्री नियुक्त कर सकती है।"

सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि तीनों सहयोगियों में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास रखेगी, जबकि PWD (लोक निर्माण विभाग) और यूडी (शहरी विकास) शिंदे खेमे को मिल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अजित पवार के पास वित्त विभाग बरकरार रहने की संभावना है।

14 दिसंबर को होगा कैबिनेट विस्तार: अजित पवार

इसी सिलसिले में राज्य डिप्टी CM अजित पवार भी दिल्ली में मौजूद हैं, जहां उन्होंने अपने चाचा शरद पवार से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया, "मैं उन्हें (NCP-SP प्रमुख शरद पवार) जन्मदिन की बधाई देने गया था...महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को होगा।"

महाराष्ट्र के परभणी शहर में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा, "...कल रात से स्थिति नियंत्रण में है...वहां कानून-व्यवस्था ठीक है।"

Sharad Pawar’s Birthday: 84 साल के हुए राजनीति के 'चाणक्य', क्या महाराष्ट्र में हार के बाद शरद पवार का करिश्मा खत्म हो गया है?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 12, 2024 1:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।