'महाझूठी सरकार में गुंडे खुलेआम काम कर रहे हैं' अनिल देशमुख पर हमले को लेकर विपक्ष ने खोला मोर्चा, हाई लेवल जांच की मांग

अनिल देशमुख की कार पर सोमवार रात को पथराव किया गया था, जिसके बाद चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अनिल देशमुख नारखेड गांव में जब एक जनसभा में भाग लेने के बाद रात करीब आठ बजे कटोल लौट रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया, जिससे वह घायल हो गए

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
अनिल देशमुख पर हमले को लेकर विपक्ष ने खोला मोर्चा, हाई लेवल जांच की मांग

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले पर विपक्षी दलों के नेताओं ने कड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि राजनीति और समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। इस घटना के बाद से आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग तेज हो गई है। अनिल देशमुख की कार पर सोमवार रात को पथराव किया गया था, जिसके बाद चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अनिल देशमुख नारखेड गांव में जब एक जनसभा में भाग लेने के बाद रात करीब आठ बजे कटोल लौट रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

देशमुख पर हमले को लेकर क्या बोले विपक्षी नेता?


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने X पर पोस्ट किया, "महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला चौंकाने वाला है। हमारी राजनीति या समाज में हिंसा का बिल्कुल भी जगह नहीं है। अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करें।"

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरिवंद केजरीवाल ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने X पर लिखा, "मैं अनिल देशमुख जी पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करता हूं। लोकतांत्रिक समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है।"

उद्धव सेना ने मौजदा सरकार पर साधा निशाना

शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अनिल देशमुख पर हमले को मौजूदा महाराष्ट्र सरकार के तहत अराजकता का संकेत बताया।

प्रियंका ने एक पोस्ट में लिखा, “महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल देशमुख पर हमला बेहद चिंताजनक है और एक बार फिर यह याद दिलाता है कि इस महाझूठी सरकार के तहत गुंडे कैसे खुलेआम काम कर रहे हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने देशमुख को एंबुलेंस में ले जाने का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “बेहद चिंतित और परेशान हूं! अनिल देशमुख जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं!”

कांग्रेस नेता विकास ठाकरे ने भी घटना की गंभीरता पर जोर देते हुए हमले पर चिंता जताई। उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि घायल अनिल देशमुख फिलहाल बोल भी नहीं पा रहे हैं। ठाकरे ने सवाल उठाया कि अगर एक पूर्व मंत्री को इस तरह से निशाना बनाया जा सकता है, तो आम नागरिकों के लिए ऐसी हिंसा का क्या मतलब है।

NCP ने की हाई लेवल जांच की मांग

वहीं शरद पवार की NCP ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुई इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कटोल के पास जलालखेडा रोड पर बेलफाटा के पास अनिल देशमुख की गाड़ी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया, जिसमें वह घायल हो गये और उन्हें तत्काल कटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया।

बाद में उन्हें यहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

DSP कर रहे जांच

नागपुर के SP देहात, हर्श पोद्दार ने मंगलवार को बताया कि इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए हत्या के प्रयास के आरोप में चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए गई।

पोद्दार ने बताया कि कटोल के DSP मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पोद्दार ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

Maharashtra Election 2024 Live

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 19, 2024 1:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।