करीब 12 दिनों बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा गतिरोध आखिरकार बुधवार को खत्म हो गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपने विधायक दल का नेता चुना। पिछले कई दिनों से महायुति के सहयोगी दलों के बीच नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने शपथ ग्रहण समारोह का आधिकारिक निमंत्रण कार्ड भी शेयर किया, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम लिखा है। ये कार्ड राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया।