महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए एक हफ्ता हो चुका है। राज्य की बागडोर कौन संभालेंगे, अभी तक नाम फाइनल नहीं हो सका है। सीएम के पद के लिए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पर चर्चा चल रही थी। लेकिन अब कहा जा राह है कि सीएम की रेस में तीन लोग शामिल हो गए हैं। चेहरे के नाम सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानक केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के नाम की चर्चा तेज होने लगी है। सोशल मीडिया पर उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में सीएम की कमान मोहोल को सौंपी जा सकती है।
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता में लौट आई है। भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन चुनाव नतीजे आने के एक हफ्ते बाद भी राज्य को अभी तक नया मुख्यमंत्री नहीं मिला है और उठापटक अभी भी जारी है।
महाराष्ट्र में कौन बनेगा सीएम
राज्य में सीएम की बागडोर किसे मिलेगी। इस पर अभी तक कुछ भी तस्वीर साफ नहीं हुई है। दिल्ली में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन अभी तक सीएम के नाम पर मुहन नहीं लगी है। इस प्रक्रिया में देर होने से अब भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई नया चेहरा पेश किए जाने के कयास भी लगाए जाने लगे हैं। कयासों की इस लिस्ट में मुरलीधर मोहोल का नाम भी शामिल है। वहीं मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ दी है। मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कह कि महाराष्ट्र के सीएम का चुनाव संसदीय बोर्ड करेगा ना कि सोशल मीडिया। इस बेतुकी बहस को बंद कीजिए।
महाराष्ट्र चुनाव के बाद से ही राज्य के सीएम पद पर चल रही बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। दिल्ली में अमित शाह के साथ महायुति की बैठक हुई। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस को सीएम माना जा रहा था। शनिवार को मुंबई में बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान होना था, लेकिन महायुति ने अचानक से बैठक रद्द कर दी। खबरों की मानें तो आज महायुति की बैठक हो सकती है।