Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'आतंकवादी' वाले बयान पर करारा जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (12 नवंबर) को कहा कि वह योगी हैं और राष्ट्र उनकी पहली प्राथमिकता है। सीएम आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के अचलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से मैं खड़गे जी की टिप्पणियों को सुन रहा हूं। मैं योगी हूं और मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है।
उन्होंने खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति सबसे पहले है। सोमवार को आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुए खड़गे ने कहा था कि एक सच्चा योगी कभी भी "बटेंगे तो कटेंगे" जैसी टिप्पणी नहीं करेगा। यह भाषा आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाती है।
सीएम योगी ने कहा कि आजकल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं। गुस्से में हैं। खड़गे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं।
उन्होंने कहा कि आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर करिए। जिस हैदराबाद के निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी। आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था, इस सच्चाई को देश के सामने रखिए कि जब भी बटेंगे तो इसी प्रकार से निर्ममता से कटेंगे।
सीएम योगी ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी मुझपर नाराज हैं। मैं कह रहा हूं खड़गे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है। खड़गे जी का गांव हैदराबाद के निजाम के अधीन रहने वाला एक गांव था। भारत जब अंग्रेजों के आधीन था तो कांग्रेस का उस समय का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था,इसीलिए मुस्लिम लीग उस समय हिंदुओ को चुन चुनकर मार रहा था। इसी आग में मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव भी जलाया गया था। उसमे इनकी माता जी और परिवार मारा गया। लेकिन खड़गे जी इसको नही कहते, क्योंकि जानते हैं कहेंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा, वोटबैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल गए।"
अपनी पार्टी के 'काटेंगे तो बटेंगे' नारे को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, "अगर हम बंटे हुए हैं, तो गणपति पूजा पर हमला होगा। भूमि जिहाद के तहत जमीनें हड़पी जाएंगी। बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। आज यूपी में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है।" सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सीएनएन-न्यूज 18 से कहा कि कांग्रेस का पूरा जोर भारत जोड़ो पर है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) 'भारत तोड़ो' पर है।
खड़गे ने हाल ही में कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, "पहले आप आपस में तय कर लें कि किसका नारा अपनाना है-योगी जी का या मोदी जी का। भाजपा भड़काऊ भाषण देती है, झूठ बोलती है और लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाती है।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विदर्भ के दो बड़े नेता बड़े निवेश को क्षेत्र से बाहर गुजरात में जाने से नहीं रोक सके, क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है और उनका लोगों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।