महाराष्ट्र चुनाव 2024: बिजली, सड़क, पानी... पुणे के लोगों ने जारी किया अपना 'नागरिक घोषणापत्र' उम्मीदवारों को सौंपी बुनियादी मुद्दों की सौंपी लिस्ट

Maharashtra Election 2024: दक्षिण पुणे के मोहम्मदवाड़ी और उंद्री के लोगों ने एक स्थानीय कल्याण मंच के तत्वावधान में अपर्याप्त जलापूर्ति, अक्सर होती बिजली कटौती, ट्रैफिक की समस्या, वेस्ट डिस्पोजल एंड मैनेजमेंट, अतिक्रमण और रात में पुलिस गश्त की कमी आदि की लंबे समय से चली आ रही नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अपना खुद का घोषणापत्र तैयार किया है

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 9:30 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र चुनाव 2024: बिजली, सड़क, पानी... पुणे के लोगों ने जारी किया अपना 'नागरिक घोषणापत्र'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही पुणे के लोगों ने बुनियादी मुद्दे उठाने के लिए ‘नागरिक घोषणापत्र’ जारी किया। इसके जरिए जनता ने अपनी मांगों का मसौदा तैयार कर उम्मीदवारों से अपने चुनावी घोषणापत्रों में इन मांगों को शामिल करने का आग्रह किया है। बुनियादी मुद्दों के आधार पर नागरिकों ने नियमित पानी की सप्लाई की कमी, खस्ताहाल सड़क, अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम, खराब जल निकासी सिस्टम, ध्वनि प्रदूषण, अक्सर होती बिजली की कटौती और विकास योजनाओं को लागू करने की जरूरत जैसी मांगों को उठाया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दक्षिण पुणे के मोहम्मदवाड़ी और उंद्री के लोगों ने एक स्थानीय कल्याण मंच के तत्वावधान में अपर्याप्त जलापूर्ति, अक्सर होती बिजली कटौती, ट्रैफिक की समस्या, वेस्ट डिस्पोजल एंड मैनेजमेंट, अतिक्रमण और रात में पुलिस गश्त की कमी आदि की लंबे समय से चली आ रही नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अपना खुद का घोषणापत्र तैयार किया है।

60 सोसायटी में नहीं पानी की सप्लाई!


उनका दावा है कि इलाके की 60 से ज्यादा रेजिडेंशियल ‘सोसायटी’ में 18 साल से ज्यादा समय से खासकर पानी की सप्लाई समेत दूसरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।

पुणे नगर निगम की ओर से पाइप लाइन से पानी की सुविधा न होने के कारण इन ‘सोसायटी’ को पानी के लिए निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है और इससे सामूहिक रूप से हर साल करोड़ों रुपए खर्च होते हैं।

उंद्री में सोसायटी ‘न्याति चेस्टरफील्ड’ के रहने वाले सुनील अय्यर ने दावा किया कि वे 20 सालों से ज्यादा समय से इस इलाके में रह रहे हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं में कोई खास सुधार उन्होंने नहीं देखा है।

निराश होकर चुनाव बहिष्कार का फैसला

अय्यर ने रविवार को PTI से कहा कि यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और हमने नगर निकाय, विधायकों और सांसदों सहित सभी अधिकारियों से संपर्क किया है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

निराश होकर स्थानीय लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने पर भी विचार किया, यहां तक ​​कि उन्होंने अपनी ‘सोसायटी’ के बाहर “पानी नहीं तो वोट नहीं” के बोर्ड भी लगा दिए, लेकिन अब आखिरी में उन्होंने घोषणापत्र का रास्ता अपनाया।

बिना किसी सुविधा के ही भर रहे टैक्स

‘मोहम्मदवाड़ी-उंद्री रेजिडेंट्स वेलफेयर डेवलपमेंट फाउंडेशन’ के प्रमुख सदस्य और एक अन्य स्थानीय निवासी सुनील कोलोती ने कहा कि वे 18 सालों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में रहते हुए नगर निगम को टैक्स भर रहे हैं।

एक और निवासी वैदेही सूर्यवंशी ने कहा कि उन्होंने पुरंदर सीट के दो स्थानीय उम्मीदवारों - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के संभाजी जेंडे और शिवसेना (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट) के विजय शिवतारे को अपना घोषणापत्र सौंप कर उनसे इन मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है।

इन लोगों ने पुरंदर सीट से विधायक संजय जगताप (कांग्रेस) को विचार-विमर्श के लिए भी आमंत्रित किया है।

Maharashtra Election 2024: CM शिंदे ने रद्द की रैली, तो टेंशन में उम्मीदवार का बढ़ गया BP, श्रीरामपुर में अजित की NCP ने भी उतारा कैंडिडेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 11, 2024 9:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।